whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

One vehcile one fastag: क्या आपकी गाड़ी पर लगा फास्टैग भी हो जाएगा डिएक्टिव, कैसे चेक करें फास्टैग स्टेटस

One vehcile one fastag rule: 'भारतीय राष्ट्रीय अथॉरिटी ऑफ इंडिया' की तरफ से बीते 1 अप्रैल से 'वन व्हीकल वन फास्टैग' रूल लागू कर दिया है। अब एक ही गाड़ी के लिए इस्तेमाल होने वाले मल्टीपल फास्टैग को डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। जानिए कैसे करेंगे चेक।
01:28 PM Apr 12, 2024 IST | Deeksha Priyadarshi
one vehcile one fastag  क्या आपकी गाड़ी पर लगा फास्टैग भी हो जाएगा डिएक्टिव  कैसे चेक करें फास्टैग स्टेटस
fastag

One vehcile one fastag rule: 'भारतीय राष्ट्रीय अथॉरिटी ऑफ इंडिया' ने एक अप्रैल से 'वन व्हीकल वन फास्टैग' रूल इम्प्लिमेंट किया है। इस रूल के जरिए सरकार उन लोगों पर शिकंजा कसने की कोशिश में है, जो फास्टैग का दुरुपयोग करते हैं। अब हर व्हीकल का अपना फास्टैग होगा। समझिए आपकी गाड़ी पर लगा फास्टैग कैसे काम करेगा। क्या वो जल्द ही डिएक्टिवेट हो जाएगा?

Advertisement

मल्टीपल फास्टैग एक्टिव हैं तो क्या करें

अगर आप उन लोगों में से हैं, जो अपनी गाड़ी के लिए मल्टीपल फास्टैग का इस्तेमाल करते हैं। जान लें कि ऐसी स्थिति में जो सबसे रीसेंट फास्टैग होंगे वही एक्टिव रहेंगे। इसके अलावा बाकी सब को डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा।

Advertisement

कैसे चेक करें फास्टैग का स्टेटस

Advertisement

आपका फास्टैग का स्टेटस एक्टिव है कि नहीं इस स्टेटस को जानने के लिए आर इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले इसके ऑफिशियल वेबसाइट https://www.npci.org.in/what-we-do/netc-fastag/check-your-netc-fastag-status पर जाएं।
  • इसके बाद पूछ गए व्हीकल डिटेल्स सब्मिट करें।
  • इसके बाद आपके सामने वो सभी फास्टैग के डिटेल्स खुल जाएंगे, जो आपकी गाड़ी से लिंक होगा। इन डिटेल्स को आप रिव्यू कर सकते हैं।

फास्टैग  KYC कम्पलीट नहीं है तो क्या करें

अगर फास्टैग KYC कम्पलीट नहीं है और आपके पास इसे कम्पलीट करने के लिए ईमेल और एसएमएस आ रहे हैं तो इसे लिंक करने  के लिए https://fastag.ihmcl.com पर लॉगइन कर के इसे अपडेट कर लें।

वहीं अगर आपका फास्टैग बैंक से इशू किया गया है तो https://www.netc.org.in/request-for-netc-fastag सिलेक्ट करके KYC अपडेट कर सकते हैं। अगर आपके पास KYC अपडेट करने को लेकर कोई नोटिफिकेशन नहीं आता है, तो इसका मतलब है कि आपका KYC अपडेटेड है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो