whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऑनलाइन खरीदारी करने वाले हो जाएं सावधान! मांगा जा रहा ग्राहकों का डेटा

Online Shopping Data: घर की जरूरत का सामान ऑनलाइन लेना बहुत आम बात है। लेकिन अब कंपनियों से ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों का डेटा मांगा जा रहा है। इसके पीछे कोई और नहीं बल्कि भारत सरकार ही है।
02:37 PM Sep 16, 2024 IST | Shabnaz
ऑनलाइन खरीदारी करने वाले हो जाएं सावधान  मांगा जा रहा ग्राहकों का डेटा

Online Shopping Data: ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों की संख्या काफी बढ़ी है। शहरों में ज्यादातर लोग क्विक सर्विस के लिए Blinkit, Zepto, इंटा मार्ट जैसी ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब सरकार कंपनियों से उनके कस्टमर्स का डेटा लेने की तैयारी में है। इससे सरकार ऑनलाइन खरीदारी करने वालों पर नजर रख सकेगी। इसके जरिए सरकार देश की जीडीपी को समझने की कोशिश करेगी।

Advertisement

क्या है सरकार का प्लान?

ब्लिंकिट, जेप्टो, इंस्टामार्ट, जैसे प्लेटफॉर्म से शॉपिंग करने वालों पर सरकार की नजर है। इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, GDP को समझने के लिए भारत सरकार कस्टमर्स का डेटा मांग सकती है। इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि सरकार को इससे कस्टमर्स के कंजप्शन पैटर्न और उसके आर्थिक बदलाव को समझमे में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी कंपनियों से बात की जाएगी, ताकि कस्टमर्स का डेटा लिया जा सके। इससे देश की GDP को समझने में आसानी होगी।

ये भी पढ़ें: Rule Change: अरे वाह! क्या अब UPI से कर सकेंगे 5 लाख रुपये का लेनदेन? जानें नई लिमिट

Advertisement

ऑनलाइन खरीदारी का बढ़ा चलन

पिछले दो साल में भारत में ऑनलाइन शॉपिंग में काफी तेजी देखने को मिली है। कोरोना के समय में लोग जब घरों से बाहर नहीं निकलते तब इसका चलन बढ़ा। अनुमान लगाया गया कि देश में ऑनलाइन किराना बिक्री में इसका योगदान लगभग 40 प्रतिशत है। वित्त वर्ष 2021-23 के दौरान इस सेगमेंट में 230 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। जिसमें सबसे ज्यादा खरीदारी ब्लिंकिट, इंस्टामार्ट और जेप्टो से की गई।

Advertisement

रिपोर्टस के मुताबिक, देश में कुल घरेलू किराना खर्च में क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म की हिस्सेदारी अभी 5 से 6 प्रतिशत तक है। इसको देखते हुए ही सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय नेशनल अकाउंट्स स्टेटिस्टिक्स पर सलाहकार समिति के सामने ये बात रख सकता है। इसके अलावा क्विक कॉमर्स के अलावा माल और सेवा कर (GST) डेटा को देखने की भी योजना बनाई जा रही है।

ये भी पढ़ें: अडानी ग्रीन एनर्जी महाराष्ट्र सरकार को करेगी 6600 MW बिजली की सप्लाई, MSEDCL ने जारी किया लेटर

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो