Osamu Suzuki ने समझी थी 'मिडिल क्लास' की जरूरत, 1981 में ऐसे हुई थी मारुति सुजुकी की शुरुआत
Osamu Suzuki: सुजुकी मोटर कॉर्प के पूर्व चेयरमैन ओसामु सुजुकी का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। 27 दिसंबर को कंपनी ने उनके निधन की जानकारी दी, हालांकि 25 दिसंबर को ही उनकी मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि उनकी मौत मैलिग्नेंट लिम्फोमा (एक तरह का कैंसर) से मौत हुई है। बता दें आज ओसामु की ही दूरदर्शिता है जो कंपनी की कार और मोटरसाइकिलों की दुनिया भर में रिकॉर्ड बिक्री हो रही हैं।
जानकारी के अनुसार फ़रवरी 1981 में इंडिया में मारुति सुज़ुकी की शुरुआत हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इससे पहले 1980 में खुद ओसामु सुजुकी ने भारत का दौरा किया और यहां अलग-अलग राज्यों में खासकर मिडिल क्लास की जरूरत को समझा। जिसके बाद कंपनी ने 1983 में मारुति 800 को लॉन्च किया था।
ये भी पढ़ें: Adani Group ने Cochin Shipyard को दिया देश का सबसे बड़ा ऑर्डर
Deeply saddened by the passing of Mr. Osamu Suzuki, a legendary figure in the global automotive industry. His visionary work reshaped global perceptions of mobility. Under his leadership, Suzuki Motor Corporation became a global powerhouse, successfully navigating challenges,… pic.twitter.com/MjXmYaEOYA
— Narendra Modi (@narendramodi) December 27, 2024
21 साल रहे सुजुकी के चेयरमैन, कर्मचारियों से रखते थे लगाव
ओसामु सुजुकी साल 2021 में रिटायर हो गए थे, वह 21 साल सुजुकी के चेयरमैन रहे थे। जापानी मीडिया के अनुसार ओसामु सुजुकी बेहद शांत और सरल व्यक्ति थे। वे अपने काम और कर्मचारियों में काफी घुल मिलकर रहते थे। अपने सभी कर्मचारियों से एक जैसा व्यवहार और कर्मचारियों के बारे में जानकारी लेते रहना उनकी आदत थी।
अपनाया था पत्नी के खानदान का नाम
जानकारी के अनुसार ओसामु मात्सुदा का जन्म 30 जनवरी 1930 को जापान के गेरो में हुआ था। 1958 में उनकी शादी शोको सुजुकी से हुई थी, इस तरह वह इस प्रतिष्ठित कारोबारी घराने का हिस्सा बने थे। विवाह के बाद उन्होंने अपनी पत्नी के परिवार के नाम 'सुजुकी' को अपनाया और यहीं से सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की शुरुआत हुई थी। शादी से पहले वह बैंक में काम करते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह लंबे समय से मैलिग्नेंट लिम्फोमा से पीड़ित थे। ये एक प्रकार का कैंसर होता है। इसके बुखार और ठंड लगना, अचानक वजन कम होना और लगातार थकान जैसे लक्षण होते हैं।
ये भी पढ़ें: बस चंद दिन और…PF अकाउंट होल्डर्स को जनवरी में मिल सकती है बड़ी खुशखबरी