whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

पेटीएम पेमेंट्स बैंक को बड़ा झटका, CEO सुरिंदर चावला का इस्तीफा

Paytm Payments Bank CEO Resigns: पेटीएम पेमेंट्स बैंक में पैसा जमा करने पर आरबीआई द्वारा रोक लगा दी गई थी। अब इसे एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO सुरिंदर चावला ने इस्तीफा दे दिया है।
07:06 PM Apr 09, 2024 IST | Prerna Joshi
पेटीएम पेमेंट्स बैंक को बड़ा झटका  ceo सुरिंदर चावला का इस्तीफा
Paytm Payments Bank Latest Update

Paytm Payments Bank CEO Resigns: पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) को हाल ही में बड़ा झटका लगा है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO सुरिंदर चावला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हाल ही में, बैंकिंग रेगुलेटर RBI द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कई सख्त प्रतिबंध लगाए गए हैं। इस बीच सुरिंदर चावला ने इस्तीफा दे दिया है।

Advertisement

PPBL की पेरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशंस ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों और बेहतर करियर तलाशने की वजह से 8 अप्रैल 2024 को अपने पद से इस्तीफा दिया।

Advertisement

फाउंडर विजय शेखर बोर्ड से कर चुके रिजाइन

सुरिंदर चावला ने पिछले साल जनवरी महीने में कंपनी ज्वाइन की थी। आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में आरबीआई द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर ट्रांजेक्शन बंद करने से लेकर कई तरह के बैन लगा दिए गए, जिस वजह से पेमेंट्स बैंक की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। इसी के बाद फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने भी PPBL बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था।

Advertisement

कब बंद हुआ था पेटीएम पेमेंट्स बैंक में डिपॉजिट?

आरबीआई ने नियमों का लंबे समय तक अनुपालन न करने का हवाला देते हुए पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लगाए हैं। RBI ने 31 जनवरी को सर्कुलर जारी करते हुए ऐलान किया था कि 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक के अकाउंट में पैसा डिपॉजिट नहीं किया जा सकता। हालांकि, बाद में इस डेडलाइन को 15 मार्च तक बढ़ा दिया गया था। 15 मार्च के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक में पैसा जमा करना बंद हो गया।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो