पेटीएम पेमेंट्स बैंक को बड़ा झटका, CEO सुरिंदर चावला का इस्तीफा
Paytm Payments Bank CEO Resigns: पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) को हाल ही में बड़ा झटका लगा है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO सुरिंदर चावला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हाल ही में, बैंकिंग रेगुलेटर RBI द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कई सख्त प्रतिबंध लगाए गए हैं। इस बीच सुरिंदर चावला ने इस्तीफा दे दिया है।
PPBL की पेरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशंस ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों और बेहतर करियर तलाशने की वजह से 8 अप्रैल 2024 को अपने पद से इस्तीफा दिया।
फाउंडर विजय शेखर बोर्ड से कर चुके रिजाइन
सुरिंदर चावला ने पिछले साल जनवरी महीने में कंपनी ज्वाइन की थी। आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में आरबीआई द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर ट्रांजेक्शन बंद करने से लेकर कई तरह के बैन लगा दिए गए, जिस वजह से पेमेंट्स बैंक की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। इसी के बाद फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने भी PPBL बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था।
कब बंद हुआ था पेटीएम पेमेंट्स बैंक में डिपॉजिट?
आरबीआई ने नियमों का लंबे समय तक अनुपालन न करने का हवाला देते हुए पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध लगाए हैं। RBI ने 31 जनवरी को सर्कुलर जारी करते हुए ऐलान किया था कि 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक के अकाउंट में पैसा डिपॉजिट नहीं किया जा सकता। हालांकि, बाद में इस डेडलाइन को 15 मार्च तक बढ़ा दिया गया था। 15 मार्च के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक में पैसा जमा करना बंद हो गया।