whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Paytm के लाखों यूजर्स के लिए राहत, NPCI से मिला लाइसेंस, चार बड़े बैंकों के साथ समझौता

Paytm Third Party UPI App License: हाल ही में, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा मल्टी-बैंक मॉडल के अंतर्गत थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर के रूप में UPI सर्विसेज देने के लिए पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन-97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) को मंजूरी दे दी गई है।
07:56 PM Mar 14, 2024 IST | Prerna Joshi
paytm के लाखों यूजर्स के लिए राहत  npci से मिला लाइसेंस  चार बड़े बैंकों के साथ समझौता
Paytm Third Party UPI App License

Paytm Third Party UPI App License: संकटों के घेरे में पड़े पेटीएम को हाल ही में बड़ी राहत मिली है। कुछ दिनों पहले पेटीएम का पेमेंट्स बैंक खूब सुर्खियों में रहा, जिसके खिलाफ आरबीआई ने सख्त एक्शन लिया। हाल ही में, NPCI ने मल्टी-बैंक मॉडल के अंतर्गत थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर के रूप में वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड को UPI सर्विसेज देने के लिए मंजूरी दे दी है।

चार बैंकों के साथ किया समझौता

इसका मतलब साफ है कि अब यूजर्स और बिजनेस करने वाले लोग बिना किसी रुकावट के UPI ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। इसमें चार बैंकों को जोड़ा गया है। इस लिस्ट में HDFC बैंक, एक्सिस बैंक (Axis Bank), यस बैंक (Yes Bank) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) शामिल हैं। ये चारों बैंक OCL के लिए पीएसपी बैंक के रूप में काम करेंगे।

यह भी पढ़ें: Paytm Fastag को लेकर नया अपडेट, 15 मार्च से पहले नए का प्रोसेस जान लें

जानकारी के लिए बता दें कि बीते महीने भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए थे। जिसके अंतर्गत अगर यूजर की Paytm UPI सर्विसेस पेटीएम पेमेंट बैंक से लिंक हैं तो वह 15 मार्च के बाद बंद हो जाएंगी।

RBI ने NPCI को एडवाइजरी जारी की थी 

आरबीआई द्वारा पेटीएम की UPI सर्विस को बरकरार रखने के लिए NPCI से जरूरी कदम उठाने के लिए कहा गया था। उन्होंने NPCI को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा था कि Paytm सर्विस चलती रहे, इसके लिए NPCI हाई वॉल्यूम वाले यूपीआई ट्रांजेक्शन्स की क्षमता रखने वाले बैंकों के सर्टिफिकेशन की फैसिलिटी दे। इसके बाद, NPCI द्वारा अब पेटीएम को थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) का लाइसेंस दे दिया गया है।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो