Personal Loan लेने की है तैयारी? ये Bank ऑफर कर रहे बेस्ट Interest Rates
Personal Loan Update: ऐसी स्थिति में जब तत्काल पैसों की जरूरत हो और कहीं से इंतजाम नहीं हो पा रहा हो तो पर्सनल लोन एक विकल्प रहता है। लोन लेने का फैसला करने के बाद सही बैंक की तलाश शुरू होती है। सही से मतलब ऐसा बैंक जो दूसरों से कम ब्याज दर पर लोन दे और ज्यादा कागजी कार्रवाई भी न कराये। आकर्षक ब्याज दर वाले बैंक को खोजने के लिए आपको सभी बैंकों के चक्कर लगाने पड़ेंगे या ऑनलाइन उनकी जानकारी खंगालनी पड़ेगी। चलिए, आपकी इस भागदौड़ को हम कुछ कम कर देते हैं।
इन बातों का रखें ख्याल
अपनी इस स्टोरी में हम कुछ ऐसे बैंकों की जानकारी दे रहे हैं, जिनकी पर्सनल लोन ब्याज दरें आकर्षक हैं। हालांकि, यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि बैंक समय-समय पर अपनी ब्याज दरों में बदलाव करते रहते हैं। इसके साथ ही बैंक द्वारा लगाई जाने वाली ब्याज दरें लोन अमाउंट, क्रेडिट स्कोर और लोन रीपेमेंट अवधि जैसी कई बातों पर भी निर्भर करती हैं।
HDFC और ICICI Bank
HDFC बैंक आपके प्रोफाइल के आधार पर 10.85% से 24% के बीच ब्याज लेता है। बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, लोन के लिए 6500 रुपये प्रोसेसिंग फीस +GST का भुगतान करना होगा। इसी तरह, आईसीआईसीआई बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दरें 10.85 प्रतिशत से 16.25 प्रतिशत के बीच हैं। बैंक लोन अमाउंट पर 2% तक प्रोसेसिंग फीस लेता है।
यह भी पढ़ें - January Bank Holidays: जनवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें बैंकों की छुट्टी लिस्ट
Kotak और SBI
कोटक महिंद्रा बैंक से यदि आप पर्सनल लोन लेते हैं, जो 10.99% से 16.99% की दर से ब्याज देना होगा। आपको लोन अमाउंट के 5 प्रतिशत तक प्रोसेसिंग फीस और GST का भुगतान भी करना होगा। वहीं, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में ब्याज दरें 11.45 से 14.60 प्रतिशत हैं। इस सरकारी बैंक में 31 जनवरी, 2025 कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं है।
Federal और BOI
इसी तरह, फेडरल बैंक 11.49 से 14.49% की दर से पर्सनल लोन पर ब्याज लेता है। एक्सिस बैंक में ब्याज दरें 10.49 से 22.50% है। बैंक लोन अमाउंट के 2 प्रतिशत के बराबर प्रोसेसिंग फीस लेता है। जबकि बैंक ऑफ इंडिया (BOI) की वेबसाइट के अनुसार, पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.85% से शुरू होती है। हालांकि, क्रेडिट स्कोर के आधार पर इसमें बदलाव भी संभव है।
यह भी पढ़ें – बिजनेस की पिच पर भी बड़े शॉट लगा रहे Dhoni, इस कंपनी में बढ़ाया निवेश