खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

Petrol Diesel के दाम 15 रुपये तक गिरे, जानें अपने शहर के नए रेट

Petrol Diesel Price Reduced: लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने से पहले फिर एक बार पेट्रोल और डीजल की कीमत कम हो गई है। हाल ही में बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमत कम हुई थी। वहीं, अब कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत करीब 15 रुपये कम हो गई है। आइए ईंधन के नए रेट जानते हैं।
02:42 PM Mar 16, 2024 IST | Simran Singh
पेट्रोल-डीजल सस्ता
Advertisement

Petrol Diesel Price Reduced: पिछले दिनों बिहार में पेट्रोल की कीमत 2 रुपये कम हुई है और अब 2 या 4 रुपये नहीं बल्कि 15 रुपये के आसपास ईंधन के दाम कम हो गए हैं। जी हां, पेट्रोल और डीजल की कीमत 15.30 रुपये कम हो गई है। जबकि, कुछ जगहों पर 5.20 रुपये प्रति लीटर के साथ पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी आई है।

Advertisement

भारतीय तेल कंपनियों की ओर से अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर देश में ईंधन की कीमतों की  समीक्षा कर नए रेट को जारी किया जाता है। सुबह तक कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ था, लेकिन 16 मार्च की दोपहर को खबर सामने आई है कि लक्षद्वीप के एंड्रोट और कल्पेनी द्वीप समूह में ईंधन के दाम 15.3 रुपये घटे हैं। जबकि, कावारत्ती और मिनीकॉय में पेट्रोल और डीजल की कीमत 5.2 रुपये प्रति लीटर कम हो गई है।

पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय द्वारा अपने सोशल मीडिया एक्‍स अकाउंट पर ट्वीट कर पेट्रोल और डीजल की कीमत कम करने का ऐलान किया गया है। हालांकि, देश के सभी राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमत कम नहीं हुई है। ट्वीट के अनुसार लक्षद्वीप के एंड्रोट, कल्पेनी द्वीप, कावारत्ती और मिनीकॉय में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी की गई है। लक्षद्वीप में पेट्रोल की कीमत 105.94 रुपये प्रति लीटर है।

Advertisement

देश के माहनगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत?

  1. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर है। जबकि, डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।
  2. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये प्रति लीटर है। जबकि, डीजल की कीमत 92.15 रुपये प्रति लीटर है।
  3. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर है। जबकि, डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर है।
  4. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर है। जबकि, डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है।

आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल की नई कीमत 

शहरपेट्रोल के दामडीजल के दाम
नोएडा96.6589.76
गाजियाबाद96.5889.75
गुरुग्राम97.1890.05
लखनऊ96.5789.76
आगरा96.6389.57
मथुरा96.3589.61
मेरठ96.5689.74
जयपुर108.4893.69
प्रयागराज97.1790.64
वाराणसी96.8990.64
अयोध्या97.0390.22
कानपुर96.7190.13
पटना105.1892.04

ये भी पढ़ें- नहीं चुरा सकेगा कोई आपकी WhatsApp DP! स्क्रीनशॉट फीचर हुआ ब्लॉक

Advertisement
Tags :
Aaj petrol diesel priceFuel RatePetrol Diesel Price Today
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement