whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Petrol Diesel Price Today: देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदले, देखें लेटेस्ट रेट

Petrol Diesel Price Today 2 April 2024 : भारतीय तेल कंपनी द्वारा रोजाना पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जारी की जाती हैं। आज यानी 2 अप्रैल 2024 को भी ईंधन के लेटेस्ट रेट अपडेट हो गए हैं। चलिए जानें
08:50 AM Apr 02, 2024 IST | Sameer Saini
petrol diesel price today  देश के कई शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम बदले  देखें लेटेस्ट रेट
आज पेट्रोल डीजल के दाम

Petrol Diesel Price Today 2 April 2024: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। आज क्रूड Oil 84.05 डॉलर प्रति बैरल पर और ब्रेंट क्रूड Oil 87.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता दिख रहा है। इस बीच, तेल कंपनियों ने 2 अप्रैल के लिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं।

अच्छी बात यह है कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बावजूद देश के कई हिस्सों में अभी भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं जबकि कुछ जगह पर सस्ता तो कुछ जगह पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है। अगर आप भी कोई व्हीकल लेकर घर से निकल रहे हैं तो ईंधन भरवाने से पहले पेट्रोल-डीजल के नए रेट जरूर जान लें। देश में हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी होती हैं।

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 94.72 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है। आज मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 103.94 रुपये और चेन्नई में 100.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल की कीमत मुंबई में 92.15 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 90.76 रुपये और चेन्नई में 92.34 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

ये भी पढ़ें-  EPFO KYC: घर बैठे पूरा कर सकेंगे ईपीएफओ में e-KYC अपडेट, जानें आसान प्रोसेस

कहां सस्ता और कहां महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल?

जानकारी के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में आज पेट्रोल 0.50 पैसे, बिहार में 0.36 पैसे और छत्तीसगढ़ में 0.17 पैसे महंगा हुआ है, जबकि असम, अरुणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में ईंधन की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। आइए जानते हैं कि आज देशभर में पेट्रोल और डीजल किस रेट पर मिल रहा है।

  • शहर - पेट्रोल - डीजल
  • नोएडा - 94.66 रुपये - 87.76 रुपये
  • गुरूग्राम - 94.98 रूपये - 87.85 रूपये
  • लखनऊ - 94.79 रुपये - 87.92 रुपये
  • चंडीगढ़ - 94.24 रुपये - 82.40 रुपये
  • जयपुर - 104.88 रुपये - 90.36 रुपये
  • पटना - 105.53 रुपये - 92.37 रुपये
  • हैदराबाद - 107.41 रुपये - 95.65 रुपये
  • बेंगलुरु - 99.84 रुपये - 85.92 रुपये
Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो