whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Petrol Diesel Price Today: आज पेट्रोल-डीजल कितने रुपये में मिलेगा? देखें नई रेट लिस्ट

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल की आज की कीमतें जारी हो गई हैं। घर से निकलने से पहले रेट लिस्ट जरूर देख लें। हालांकि तेल की कीमतों में कल के मुकाबले मामूली-सा उतार चढ़ाव है, लेकिन रेट लिस्ट पता हो तो पेट्रोल पंप वाले कारिंदे किसी तरह की ठगी नहीं कर पाएंगे।
10:43 AM Mar 03, 2024 IST | Khushbu Goyal
petrol diesel price today  आज पेट्रोल डीजल कितने रुपये में मिलेगा  देखें नई रेट लिस्ट
देश में आज फिर पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी हुई हैं।

Petrol Diesel Price Today 3 March 2024: आज घर से बाहर निकलने से पहले पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जरूर देख लें। हालांकि पेट्रोल-डीजल के दामों में आज ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन हर रोज की तरह नई रेट लिस्ट जारी की गई है।

Advertisement

तेल की कीमतें इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों के अनुसार तय होती हैं। केंद्रीय स्तर पर एक्साइज ड्यूटी के चलते पेट्रोल-डीजल के दाम बदलते हैं। वहीं राज्यों में वैट के अनुसार ईंधन के दाम तय किए जाते हैं। देखिए आज देश में पेट्रोल और डीजल कितने रुपये में मिल रहा है...

Advertisement

Advertisement

चारों महानगरों में आज ईंधन के दाम

  • दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।
  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।
  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।
  • चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।

शहरों में आज क्या हैं ईंधन के दाम?

शहर------------ पेट्रोल-------- डीजल
नोएडा------------96.79--------89.96
लखनऊ----------96.57--------89.76
बेंगलुरु------------101.94------87.89
हैदराबाद---------109.66------97.82
जयपुर------------108.48-------93.72
तिरुवनंतपुरम------109.73------98.53
भुवनेश्वर------------103.19------94.75
गुरुग्राम-------------97.18-------90.05
चंडीगढ़--------------96.20------84.26
पटना ---------------107.24-------94.04

कौन जारी करता है डेली ईंधन के दाम?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हर रोज देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा जारी की जाती हैं। 22 मई 2022 से ईंधन के दामों में ज्यादा बड़ा बदलाव नहीं हुई है, लेकिन हर रोज मामूली उतार चढ़ाव के साथ तेल की कीमतें जारी होती हैं। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, भारतीय पेट्रोलियन कॉरपोरेशन लिमिटेड पेट्रोल-डीजल के रेटों की रोज सुबह 6 बजे घोषणा करते हैं।

घर बैठे कैसे चैक करें ईंधन की कीमतें?

ईंधन की कीमतें जानने के लिए पेट्रोल पंप तक जाने की जरूरत नहीं है। घर बैठे मोबाइल फोन पर ईंधन की कीमतों का मैसेज आ जाएगा। आपको बस एक मैसेज भेजना होगा। इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 92249-92249 पर SMS करें। BPCL के ग्राहक RSP लिखकर 92231-12222 पर SMS करें। HPCL के ग्राहक HP और शहर का कोड लिखकर 92249-92249 पर SMS करें।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो