होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Holi 2023: देश के किसान 27 फरवरी को मनाएंगे होली, पीएम मोदी देंगे ये तोहफा !

01:05 PM Feb 25, 2023 IST | Pankaj Mishra
Advertisement

Holi 2023: ऐसे तो होली 8 मार्च बुधवार को है। लेकिन देश के 10 करोड़ से ज्यादा किसान इस साल होली 27 फरवरी सोमवार को ही मनाने जा रहे हैं। दरअसल 27 फरवरी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को होली से पहले बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि की 13वीं क‍िस्‍त (PM Kisan 13th Installment) का पैसा डीबीटी के जर‍िये क‍िसानों के खाते में ट्रांसफर क‍र सकते हैं। दरअसल 27 फरवरी 2023 को प्रधानमंत्री कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का जन्मदिन है। बी एस येदियुरप्पा के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री हाई टेक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह किसान सम्मान की नई किस्त जारी करेंगे।

Advertisement

आपको बता दें कि पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि को शुरू हुए चार साल पूरे हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार साल पहले 24 फरवरी 2019 में पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) को लॉन्च किया गया था। गौरतलब है कि इससे पहले 17 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 12 वीं किस्त के तहत 16,000 करोड़ रुपये की जारी की थी। इस राशि को 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया गया था।

दरअसल पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल में 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में कुल 6,000 रुपये दी जाती है। इस योजना के तहत पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में दी जाती है, जबकि दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में दी जाती है। वहीं, सरकार तीसरी किस्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर करती है। इस हिसाब से होली से पहले लाभार्थी किसानों के खाते में पीएम किसान की 13वीं किस्त आ सकती है।

यह भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारी 8 मार्च नहीं इस दिन मनाएंगे होली!

Advertisement

सोमवार जारी होगी 13वीं किस्त 

आप अपनी किस्त का स्टेटस खुद भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल www.pmkisan.gov.in पर जाना होगा। यहां जाने पर आपको फार्मर्स कॉर्नर दिखेगा। इस पर क्लिक करें और बेनिफिशियक स्टेटस के विकल्प को चुनें। इसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और गेट डेटा पर क्लिक करें। आपकी किस्त का स्टेटस आपको पता चल जाएगा। अगर पैसा नहीं मिला है तो आप टोल-फ्री हेल्पालाइन का भी सहारा ले सकते हैं।

ऐसे करें मंत्रालय से संपर्क

पीएम किसान टोल फ्री नंबर- 18001155266
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर- 155261
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर- 011-23381092, 23382401
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन- 011-24300606
पीएम किसान एक और हेल्पलाइन- 0120-6025109
ई-मेल आईडी- pmkisan-ict@gov.in

यह भी पढ़ें- मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले ही निपटा लें अपने जरूरी काम

पीएम किसान निधि के पैसे के लिए eKYC है जरूरी

पीएम किसान पोर्टल पर दी गई सूचना के मुताबिक सभी किसानों को ये जानकारी दे दी गई है कि उन्हें किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त (PM Kisan 13th Installment) पाने के लिए eKYC कराना अनिवार्य है। ऐसे में अगर आपने इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है तो आपके खाते में ये रकम नहीं आई होगी। लिहाजा इसे चेक करें और अगर ई-केवाईसी पूरा नहीं हो तो फौरन करा लें। इसके बाद आपके खाते में पैसा आ जाएगा।

eKYC होने पर भी नहीं आया पैसा तो करें ये काम

आपको पीएम किसान योजना (PM Kisan 13th Installment) के अंतर्गत अपने स्‍टेटस और लाभार्थी लिस्‍ट की भी जांच करनी चाहिए। Beneficiary List की जांच करने पर अगर आपका नाम नहीं दिखता है तो संभावन है कि आपके आवेदन में गड़बड़ी है। इसे सुधारने के लिए आप पोर्टल पर और नजदीकी कृषि सहायता केंद्र पर ऑफलाइन जाकर सुधार करा सकते हैं।

ऐसे चेक करें पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम का स्टेटस

अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

(hikeaddicts.com)

Open in App
Advertisement
Tags :
holi 2023PM KisanPM Kisan 13th Installmentpm kisan installmentpm kisan next installmentPM Kisan Samman Nidhi YojanaPM Kisan SchemePM KISAN yojanaPM Kisan Yojana 13th installmentPM Modi
Advertisement
Advertisement