whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

PM Kisan Samman Nidhi: नहीं आए 17वीं किस्त के पैसे? तो ये भूल है वजह, जानिए

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 17th Installment: क्या अभी तक आपके बैंक खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त नहीं आई है? तो इसके पीछे की वजह आपके द्वारा की गई एक भूल हो सकती है। आइए जानते हैं कि किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त न आने के पीछे की वजह क्या-क्या हो सकती हैं।
09:48 AM Jun 20, 2024 IST | Simran Singh
pm kisan samman nidhi  नहीं आए 17वीं किस्त के पैसे  तो ये भूल है वजह  जानिए
पीएम किसान सम्मान निधि योजना

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 17th Installment: मोदी 3.0 सरकार के बनने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों को किसानों को बड़ी सौगात दी थी। उन्होंने फिर से अपनी सरकार बनने पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत 17वीं किस्त लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने का ऐलान किया था। इसके बाद 18 जून 2024 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में 17वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर कर दिए गए हैं। फिर भी योजना से जुड़े लाभार्थियों की शिकायत है कि उनके बैंक खाते में 17वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं। हालांकि, बैंक खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त के पैसे न आने के पीछे की वजह आपकी एक भूल हो सकती है।

नहीं भेजी गई सभी के बैंक खाते में 17वीं किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को किसानों की आर्थिक मदद करने के लिहाज से शुरू किया गया है। इसके तहत लाभार्थियों को हर तीसरे महीने 2000-2000 रुपये बैंक खाते में दिए जाते हैं। 18 जून 2024 को किसानों के बैंक खाते में 17वीं किस्त के पैसे यानी 2000 रुपये भेजे गए, लेकिन उन लोगों के बैंक खाते में पैसे नहीं भेजे गए हैं जो गलत जानकारी के योजना से जुड़े हुए थे। इसके अलावा और भी दूसरी वजहों के कारण कुछ किसानों के बैंक खाते में 2000 रुपये नहीं भेजे गए हैं।

इन 4 वजह से नहीं आई बैंक खाते में 17वीं किस्त 

  1. ई-केवाईसी न करवाना।
  2. भू-सत्यापन न करवाना।
  3. बैंक खाते को आधार से लिंक न करवाना।
  4. गलत तरीके से योजना से जुड़े होना।

ये भी पढ़ें- Aadhaar Update: आधार से नाम, पता और DOB अपडेट ऐसे करें फ्री में अपडेट

अगर आपने भी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं की है तो इसे जल्द से जल्द करा लें। आप इस प्रोसेस को घर बैठे ऑनलाइन अपना सकते हैं। साइबर कैफे जाकर भी ई-केवाईसी करा सकते हैं। इसके अलावा ऑफलाइन प्रक्रिया को भी अपनाकर केवाईसी करवाई जा सकती है।

How to do e-KYC of PM Kisan Samman Nidhi

  1. सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट (PM Kisan) पर जाए।
  2. यहां लॉगिन करने के बाद आपको e-kyc का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद आधार नंबर और कैप्चा कोड को एंटर करें।
  4. इसके बाद ‘Search’ पर क्लिक करके अपने आधार नंबर से लिंक फोन नंबर एंटर करें।
  5. अब ओटीपी के लिए Get OTP’ पर क्लिक करें और फिर ओटीपी को एंटर करें।
  6. सबमिट बटन दबाने के साथ ही आपकी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

आप चाहें तो नजदीकी पीएम किसान सीएससी सेंटर जाकर भी केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करा सकते हैं। अगर ई-केवाईसी प्रक्रिया के बाद भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त नहीं आई है तो आप 1800-115-5525 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Aadhaar Scams से कहीं खाली न हो जाए बैंक अकाउंट?

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो