whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

PM Kisan में कैसे अपडेट करें आधार कार्ड डिटेल्स? लाभार्थी लिस्ट में नाम चेक करने का आसान तरीका

PM Kisan Latest Update: अगर आप भी पीएम किसान की 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो जान लें कि ऐसे कई कारण हैं जिस वजह से आपका नाम लाभार्थी लिस्ट से काटा जा सकता है। इनमें से एक है आधार कार्ड डिटेल्स सही न होना। घर बैठे कैसे अपडेट करें आधार डिटेल्स और लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम?
05:02 PM May 08, 2024 IST | Prerna Joshi
pm kisan में कैसे अपडेट करें आधार कार्ड डिटेल्स  लाभार्थी लिस्ट में नाम चेक करने का आसान तरीका
PM Kisan Update Aadhaar Details

PM Kisan Aadhaar Details Update: देशभर में कई किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिलता है। अब लाभार्थी किसानों को 17वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। वहीं, दूसरी तरफ कई किसानों ने इस योजना के लिए अप्लाई भी किया है।

Advertisement

इस स्कीम के अंतर्गत सरकार द्वारा लाभार्थियों को हर 4 महीने में 2000 रुपये दिए जाते हैं जो उनके बैंक अकाउंट में आते हैं। इसका मतलब है कि किसानों को सालाना 6 हजार रुपये मिलते हैं। हालांकि, योजना का लाभ सिर्फ उन्हें ही मिलता है जिनका नाम लाभार्थी लिस्ट में होता है। आप भी अपना नाम इस लिस्ट में चेक कर सकते हैं।

Advertisement

घर बैठे कैसे चेक करें लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम

  1. सबसे पहले पीएम किसान योजना (https://pmkisan.gov.in/) के अधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
  2. आपकी स्क्रीन पर 'Know Your Status' का ऑप्शन दिखेगा उसे सेलेक्ट करें।
  3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें। (अगर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता तो मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर रजिस्ट्रेशन नंबर पता लगाया जा सकता है)
  4. इसके बाद 'Beneficiary List' पर क्लिक करें।
  5. अपना राज्य, जिला, सब-जिला, ब्लॉक और गांव जैसी जरूरी जानकारी भरकर आगे बढ़ें।
  6. आखिर में 'Get Report' को सेलेक्ट कर दें।
  7. इस तरह आपके सामने आपके पूरे गांव की लाभार्थी लिस्ट आ जाएगी। इसमें अपना नाम ढूंढकर अपने सवाल का जवाब पा सकते हैं।

पीएम किसान योजना के लिए आधार डिटेल्स कैसे अपडेट करें?

आपको बता दें कि लिस्ट से नाम हटने का एक कारण गलत आधार डिटेल्स भी हो सकता है। ऐसे में घर बैठे अपनी डिटेल्स अपडेट कर लें।

Advertisement

  1. सबसे पहले पीएम-किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. होमपेज पर फार्मर कॉर्नर ढूंढें और 'Edit Aadhaar Details' ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. अब अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर आगे बढ़ें।
  4. आखिर में इसे सबमिट कर दें।
  5. आधार डिटेल्स, चाहे नाम हो या फोन नंबर, सब ध्यान से ठीक कर लें।
  6. इस तरह आपकी डिटेल्स अपडेट हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें: PM Kisan 17th Installment: 17वीं किस्त लेनी है तो भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, रुक सकता है पैसा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो