whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Post Office Scheme: नहीं मिलेगा राष्ट्रीय बचत योजना के तहत ब्याज, सरकार ने बदला नियम

Post Office Scheme: सरकार की ओर से छोटी बचत योजना नेशनल सेविंग स्कीम पर ब्याज देना बंद कर दिया है। आइए जानते हैं कि कब से ब्याज नहीं मिलेगा?
01:49 PM Nov 09, 2024 IST | Simran Singh
post office scheme  नहीं मिलेगा राष्ट्रीय बचत योजना के तहत ब्याज  सरकार ने बदला नियम
राष्ट्रीय बचत योजना

Post Office Scheme: महंगाई के इस दौर ने सभी की कमर तोड़ रखी है। ऐसे में अपने कल को सुरक्षित रखने के लिए हम आज से तैयारी रखते हैं। ठीक ऐसा ही पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजना को अपनाकर निवेशक अपना भविष्य आर्थिक रूप से सुरक्षित रख रहे हैं। कई लोग हैं जो राष्ट्रीय बचत योजना (National Savings Scheme) में निवेश करते हैं, जिस पर मिलने वाले ब्याज की सुविधा का फायदा भी उठाते हैं।

Advertisement

हालांकि, केंद्र सरकार के नए नियम के अनुसार राष्ट्रीय बचत योजना के तहत अब ब्याज मिलना बंद हो गया है। इसके बारे में पहले ही सरकार की ओर से जानकारी दे दी गई थी। वहीं, NSS योजना में निवेश करने वालों को जमा पैसे निकालने का निर्देश दिया गया है। आइए जानते हैं किस तारीख तक जमा पैसों को निकाल लेना सही है।

सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन 

सरकार के नए नियम के तहत राष्ट्रीय बचत योजना में निवेश के पैसों पर अब ब्याज मिलना बंद हो गया है। सरकार की ओर से निवेशकों को निर्देश दिया है कि वो 30 सितंबर, 2024 तक जमा पैसों को निकाल लें। इसके बाद से जमा राशि पर किसी तरह का ब्याज नहीं मिलेगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें- RBI का बड़ा एक्शन! SBI और HDFC के बाद इस बैंक पर लगाया जुर्माना, भरने होंगे 59 लाख रुपये

Advertisement

केवाईसी अपडेट जरूरी

सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक राष्ट्रीय बचत योजना में निवेश करने वालों के लिए केवाईसी अपडेट करना भी जरूरी है। ऐसा न करें पर आपका अकाउंट बंद हो सकता है और आपके लिए जमा राशि को निकालना मुश्किल भी हो सकता है।

1 अक्टूबर के बाद से ब्याज बंद

सरकार का कहना है कि छोटी बचत योजना नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट के तहत अब निवेशक ब्याज का फायदा नहीं उठा सकेंगे। ऐसे में 1 अक्टूबर 2024 के बाद खुले नए खाते में जमा राशि पर ब्याज नहीं मिलेगा। बता दें कि मार्च 2003 से 30 सितंबर 2024 तक की अवधि में जमा राशि पर 7.5% प्रति वर्ष ब्याज दिया जा रहा था, जिसे अब बंद कर दिया गया है। ऐसे में अब आप इस योजना को अपना सकते हैं या चाहें तो कोई दूसरा इन्वेस्टमेंट प्लान देख सकते हैं।

Open in App
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो