whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

किन लोगों को नहीं मिलेगा Pradhan Mantri Awas Yojana का लाभ? झटपट अप्लाई करने का तरीका यहां देखें

Pradhan Mantri Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करना चाहते हैं? आज आपके लिए लेकर आए हैं काम की जानकारी। कौन लोग इसमें आवेदन कर सकते हैं और कौन नहीं जानिए सबकुछ।  
01:17 PM Dec 15, 2024 IST | Shabnaz
किन लोगों को नहीं मिलेगा pradhan mantri awas yojana का लाभ  झटपट अप्लाई करने का तरीका यहां देखें
प्रधानमंत्री आवास योजना

Pradhan Mantri Awas Yojana: भारत सरकार देश में आर्थिक तौर पर मदद के लिए कई योजनाएं चला रही है। इसी में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) भी चलाई जा रही है। इसके तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को घर बनाने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको इसका लाभ नहीं मिल पाएगा। जानिए PMAY में किन डॉक्यूमेंट्स का होना जरूरी है और कौन लोग इसके पात्र होते हैं।

Advertisement

सरकार यह योजना ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए चला रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पक्का घर बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये दिए जाते हैं। वहीं, शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को 2 लाख 50 हजार रुपये की मदद दी जाती है।

ये भी पढ़ें: PM-UDAY: घर पर मालिकाना हक चाहिए? शनिवार-रविवार लगेगा कैंप, निपटा लें सभी समस्याएं

Advertisement

किन लोगों को नहीं मिलेगा फायदा?

इस योजना के तहत जिन लोगों को लाभ नहीं मिलेगा उसमें वह परिवार शामिल नहीं हो सकते हैं जिसमें कोई सरकारी नौकरी करता हो। ढाई एकड़ से ज्यादा जमीन वाले लोगों को इस योजना से अलग रखा गया है। इसके अलावा अगर आपके पास लैंडलाइन कनेक्शन और फ्रिज है तब भी लाभ नहीं मिलेगा। जिन लोगों के पास मोटर साइकिल या थ्री व्हीकल हैं वह भी इस योजना के पात्र नहीं होंगे। इसके अलावा 50 हजार रुपये या उससे ज्यादा किसान कार्ड वाले लोग भी इससे बाहर रहेंगे। या फिर ऐसे लोग जिनको पहले से इस योजना का लाभ मिल चुका हो।

Advertisement

क्या डॉक्यूमेंट्स जरूरी?

प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए आधार कार्ड पहचान पत्र जिसमें पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कुछ भी हो सकता है। सबसे जरूरी आय का प्रमाण पत्र होना जरूरी है। इसके अलावा निवास प्रमाण पत्र, बैंक डिटेल्स और पासपोर्ट साइज फोटो आपके पास होने चाहिए।

कैसे करें अप्लाई?

अगर इस योजना में अप्लाई करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अगर आप शहरी क्षेत्र में रहते हैं तो PMAY-Urban की वेबसाइट पर जाएं। अगर ग्रामीण में रहते हैं तो https://pmaymis.gov.in/ इस साइट पर जाएं। सबसे पहले लॉगिन कर लें, उसके बाद फॉर्म दिखेगा, उसमें जो भी जरूरी जानकारी मांगी गई हों वह सब भर दें। अगर आप खुद से नहीं कर पा रहे हैं तो किसी नजदीक के सेंटर पर जाकर अपनी एप्लीकेशन दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें: योग्य हैं फिर भी नहीं मिला PM आवास योजना का लाभ? घबराएं बिना कर लें यह काम

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो