whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

एक कप चाय से भी कम कीमत में सरकार आपको दे रही है 2 लाख की सुरक्षा

PMJJBY Life Insurance Scheme: यदि आप सालाना एक कप चाय की कीमत से भी कम में जीवन बीमा कवरेज चाहते हैं, तो प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक बेस्ट ऑप्शन है।
08:17 AM Dec 28, 2024 IST | News24 हिंदी
एक कप चाय से भी कम कीमत में सरकार आपको दे रही है 2 लाख की सुरक्षा

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana: कम खर्च में ज्यादा फायदे की चाहत हर किसी को रहती है। बीच-बीच में ऐसी स्कीम आती भी रहती हैं, बस जरूरत है तो आंख और कान खुले रखने की। आज हम आपको मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई ऐसी ही एक योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मामूली से खर्च में आपको 2 लाख रुपये की सुरक्षा प्रदान करती है।

Advertisement

2015 में शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 मई 2015 को 'प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना' (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) की शुरुआत की थी, यह केंद्र सरकार की एक जीवन बीमा योजना है, जो हर साल रिन्यू होती है। यह योजना पॉलिसी धारक की किसी भी कारण से मृत्यु होने पर नॉमिनी को बीमा कवरेज राशि प्रदान करती है।

यह भी पढ़ें - Budget 2025 में मिलेगा खुश होने का मौका, Income Tax पर कुछ राहत दे सकती है सरकार

Advertisement

अब इतने जुड़े

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जुड़ने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। हाल ही में वित्त मंत्रालय ने बताया था कि इस योजना ने देश में 21 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवरेज प्रदान किया है। 20 अक्टूबर 2024 तक प्राप्त कुल क्लेम की संख्या 860,575 और इसका मूल्य 17,211.50 करोड़ रुपये था।

Advertisement

इतना है फायदा

इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि सालाना महज 436 रुपये के प्रीमियम पर यह 2 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान करती है। आजकल यदि आप बाहर एक कप चाय पीते हैं, तो उसके लिए भी कम से कम 10 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। हर रोज एक कप चाय के हिसाब से साल का 3650 रुपये हो जाता है। यानी आपको एक चाय की कीमत से भी कम में 2 लाख रुपए का बीमा कवर सरकार प्रदान कर रही है।

कौन हैं पात्र?

चलिए अब यह भी जान लेते हैं कि इसका लाभ कौन उठा सकता है। बैंक या पोस्ट ऑफिस में अकाउंट रखने वाले 18 से 50 उम्र के लोग इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो लोग 50 वर्ष की आयु पूरी करने से पहले इस योजना के अंतर्गत नामांकन कराते हैं, वे नियमित प्रीमियम का भुगतान करके 55 वर्ष की आयु तक कवरेज प्राप्त कर सकते हैं।

कैसे करें अप्लाई?

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आप अपने बैंक की ब्रांच या वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यदि आपका पोस्ट ऑफिस में अकाउंट है, तो आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाना होगा। PMJJBY के तहत प्रीमियम हर साल खाताधारक के बैंक अकाउंट से अपने आप कट जाता है। यदि आप योजना के संबंध में और जानकारी चाहते हैं, तो वेबसाइट jansuraksha.gov.in पर जा सकते हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो