whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

घर बैठे कितनी भी बार मंगवाएं PVC Aadhaar Card, बस देने होंगे 50 रुपये

PVC Aadhar Card Apply Process: भारत में हर एक नागरिक के लिए आधार कार्ड मान्य है। पीवीसी आधार कार्ड को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बनवा सकते हैं। आइए जानते हैं पीवीसी आधार कार्ड अप्लाई करने के प्रोसेस के बारे में।
10:36 AM May 25, 2024 IST | Nidhi Jain
घर बैठे कितनी भी बार मंगवाएं pvc aadhaar card  बस देने होंगे 50 रुपये

PVC Aadhar Card Apply Process: भारतीय नागरिकों के पास आधार कार्ड होना बहुत जरूरी है। यह एक ऐसा पहचान पत्र है, जिसकी जरूरत बच्चों का स्कूल में एडमिशन कराने से लेकर नौकरी तक में पड़ती है। हालांकि हर जगह आधार कार्ड डॉक्यूमेंट को ले जाना संभव नहीं है। इसलिए अब पीवीसी आधार कार्ड बनवाया जाता है। पीवीसी आधार कार्ड प्लास्टिक का कार्ड होता है, जो पानी से न तो खराब होता है और न ही बिगड़ता है। पीवीसी आधार के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें- दिव्यांगजन और बिना उंगलियों वाले लोग भी करा सकते हैं Aadhar Card अपडेट, जानें प्रोसेस

घर बैठे ऑर्डर करें पीवीसी आधार कार्ड

भारतीय नागरिक घर बैठे ही पीवीसी आधार कार्ड बनवा सकते हैं, जिसके लिए मात्र 50 रुपए का शुल्क देना होता है। वहीं अब आधार कार्ड को लेकर नई एडवाइजरी जारी की गई है, जिसके अनुसार अब कोई भी व्यक्ति कितनी भी बार पीवीसी आधार कार्ड बनवा सकता है, जिसके लिए उसको हर बार मात्र 50 रुपये देने होंगे।

Advertisement

Advertisement

इस तरह ऑनलाइन बुक करें PVC Aadhar card

  • घर बैठे पीवीसी आधार कार्ड बुक करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in. पर जाना होगा।
  • यहां ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के टैब पर क्लिक करें और अपनी डिटेल्स भरें।
  • इसके बाद आधार कार्ड की आधार संख्या डालें।
  • कैप्चा के साथ-साथ सिक्योरिटी कोड भरें। इसके बाद जैसे ही आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा, जिसे दर्ज करें।
  • ऑनलाइन पेमेंट करने के साथ-साथ अपने घर का पता डालें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • अप्लाई करने के बाद कुछ दिनों के अंदर ही आपके घर पर पीवीसी आधार कार्ड स्पीड पोस्ट से आ जाएगा।

ऑफलाइन मोड से भी कर सकते हैं अप्लाई

पीवीसी आधार कार्ड के लिए आप ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए अपने घर के नजदीकी आधार सेंटर जाएं। वहां आपको एक पीवीसी आधार कार्ड के लिए फॉर्म दिया जाएगा, जिसे आपको भरकर सबमिट करना होगा। साथ ही फीस देनी होगी। अप्लाई करने के 5 से 6 दिन के भीतर आपके घर पर आधार कार्ड आ जाएगा।

ये भी पढ़ें- Aadhaar में 14 जून तक कर सकते हैं नाम, पता या DOB अपडेट; जानें तरीका

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो