होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Bajaj के तंज पर क्या होगा Ola का रिएक्शन? पहले भी हुई है जुबानी जंग

Trending Bajaj: बजाज ऑटो के MD राजीव बजाज और ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर भाविश अग्रवाल पहले भी जुबानी जंग में उलझ चुके हैं। अग्रवाल ने हाल ही में एक पुराने किस्से का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्हें राजीव बजाज के साथ लाइव बहस करने में खुशी होगी।
09:35 AM Dec 09, 2024 IST | News24 हिंदी
Advertisement

Trending News: बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज (Rajiv Bajaj) इस समय चर्चा में हैं। उन्होंने ओला इलेक्ट्रिक को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि हर तरफ उन्हीं की चर्चा है और अब लोगों की निगाहें ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) पर हैं कि वो क्या जवाब देते हैं। दरअसल, इन दोनों उद्योगपतियों के बीच पहले भी शब्दों की जंग देखने को मिली है, लिहाजा अब यह देखने वाली बात होगी कि बजाज के बयान पर भाविश का रिएक्शन कैसा होता है।

Advertisement

कड़ी टक्कर दे रहीं कंपनियां

चलिए पहले जल्दी से पूरा मामला समझ लेते हैं। राजीव बजाज ने हाल ही में एक कार्यक्रम में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की उपलब्धियों का जिक्र किया। इस दौरान वह ओला को निशाना भी नहीं भूले। दोनों कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट में एक-दूसरे को कड़ी प्रतियोगिता दे रही हैं। बजाज ने कहा कि चेतक देश का तीसरा नहीं, बल्कि सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया है और इसने ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटर को भी पीछे छोड़ दिया है। इसके बाद उन्होंने Ola पर निशाना साधा।

यह भी पढ़ें - आज इन 5 Stocks पर रखें नज़र, बाजार खुलते ही दिखाई दे सकता है एक्शन!

सबसे ज्यादा हुई बिक्री

बजाज ऑटो के मैनेजिंग ने इस मौके पर ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि 'ओला तो ओला है, चेतक तो शोला है'। उन्होंने दिसंबर के वाहन रजिस्ट्रेशन डेटा का हवाला देते हुए कहा कि चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला ई-स्कूटर बन गया है। वैसे के कोई पहला मौका नहीं है जब बजाज ने अग्रवाल पर शब्दों के तीज चलाए हैं।

Advertisement

..गला खराब न हो जाए

ओला इलेक्ट्रिक के पहले स्कूटर के लॉन्च के समय भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था। भाविश अग्रवाल ने कुछ समय पहले बताया था कि जब उन्होंने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया तब राजीव बजाज ने कहा था कि चैंपियंस का नाश्ता ओट्स (OATS का मतलब Ola, Ather, Tork और SmartE) है। मैंने उस समय तो इसका जवाब नहीं दिया, लेकिन बाद में मजाकिया अंदाज में कहा था कि यदि आपके पास ओट्स हैं, तो मेरे ड्रिंक में भी ICE है। इस पर बजाज ने कहा था -हो सकता है कि बहुत ज्यादा ICE लेने से आपका गला खराब हो जाए'।

बहस की जताई थी इच्छा

इसी साल एक इंटरव्यू में भाविश अग्रवाल ने राजीव बजाज के साथ लाइव बहस की इच्छा व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि मुझे बजाज के साथ लाइव प्लेटफॉर्म पर बहस करने पर खुशी होगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि भारत में अधिक सार्वजनिक चर्चा होनी चाहिए क्योंकि कभी-कभी लोगों की पारंपरिक मानसिकता तकनीक का उपयोग करने और अपनाने की होती है, तकनीक को बनाने की नहीं।

किसके पास कितना शेयर?

इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट में कंपनियों के शेयर की बात करें, तो नवंबर के डेटा के अनुसार ओला इलेक्ट्रिक फिलहाल लीडर है, उसके पास 24.5% मार्केट शेयर है। इसके बाद TV का नंबर आता है। टीवीएस मोटर्स के पास बाजार की 23.55% हिस्सेदारी है। जबकि बजाज ऑटो के पास 22.59 प्रतिशत मार्केट शेयर है। हालांकि, ओला इलेक्ट्रिक की मासिक आधार पर बिक्री में कुछ गिरावट भी देखने को मिली है।

सुर्खियों में रहे हैं बयान

राजीव बजाज अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च के मौके पर उन्होंने 'टाइगर अभी जिंदा' है कहकर बहस छेड़ दी थी। पिछले साल उन्होंने एक अमेरिकी डाकू का उदाहरण देते हुए कहा था कि हमारे पास बैंक लूटने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। दरअसल, जब बजाज ने 400cc सेगमेंट में एंट्री करते हुए Triumph Speed 400cc लॉन्च की थी, उनसे पूछा गया था कि बजाज रॉयल एनफील्ड के वर्चस्व वाले सेगमेंट के लिए प्रतिस्पर्धा क्यों कर रही है?

इस पर उन्होंने प्रसिद्ध अमेरिकी डाकू विलियम सटन (William Francis Sutton) का उदाहरण दिया, जिसने चालीस सालों में बैंकों से करीब दो मिलियन डॉलर लूटे थे। जब लुटेरे पूछा गया कि तुम बैंक क्यों लूटते हो तो उसने कहा था कि पैसा वहीं होता है। राजीव ने इसी को आधार बनाते हुए कहा कि अगर रॉयल एनफील्ड वह जगह है जहां पैसा है तो हमारे पास उस बैंक को लूटने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

Open in App
Advertisement
Tags :
affordable electric scootersBajaj AutoBajaj ChetakBhavish AgarwalOLA ELECTRIC
Advertisement
Advertisement