Ration Card धारकों से जुड़ी बड़ी खबर! 40 हजार कार्ड किए गए रद्द, आप भी तो नहीं लिस्ट में?
Ration Card Cancellation: राशन कार्ड धारकों से जड़ी बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली में एक दो नहीं बल्कि 40 हजार कार्डों को रद्द कर दिया गया है। सरकार ने ये फैसला सत्यापन जांच के दौरान लिया है। दिल्ली में फर्जी राशन कार्ड वालों की संख्या काफी ज्यादा हो गई थी जिसकी जांच की गई, जिसमें वो फर्जी निकले। जिन लोगों के राशन कार्ड रद्द किए गए हैं उसके बदले अब नए कार्ड बनाए जाएंगे।
दिल्ली सरकार का खाद्य एंव आपूर्ति विभाग लगभग तीन महीने से राशन नहीं लेने वाले कार्ड धारकों की जांच कर रहा है। वर्तमान में दिल्ली में 19 लाख राशन कार्ड धारक हैं, जिनको 71 लाख लोगों के हिसाब से राशन दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें... राशन कार्ड की ये गलतियां बंद करवा देंगी ‘राशन’, ऑनलाइन घर बैठे कैसे करें सुधार?
40 हजार राशन कार्ड हुए रद्द
सरकार गरीब जनता के लिए राशन कार्ड लेकर आई। जिनके जरिए फ्री में राशन दिया जाता है। वैसे तो इसका लाभ केवल गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोग उठा सकते है, लेकिन कई बार फर्जी दस्तावेज दिखाकर कार्ड बनवा लिया जाता है। ऐसे ही लोगों की तलाश में दिल्ली सरकार पिछले कई महीनों से ये अभियान चला रही है। इसी तहत अब तक लगभग 40 हजार कार्ड रद्द कर दिए गए हैं। इसके तहत उन लोगों की जांच की जा रही है जिन्होंने राशन लेना बंद कर दिया है।
बायोमैट्रिक सिस्टम से कम हुई धांधली
जब कार्डधारकों की राशन लेने में कमी देखी गई तो उसी को देखते हुए ये जांच शुरू की गई थी। दरअसल, जहां पर पर राशन दिया जाता है वहां पर बायोमैट्रिक सिस्टम लगाए गए थे। इसमें राशन लेने वालों की पूरी डिटेल फीड की गई होती है। इसी के बाद से जो लोग राशन की चोरी करते थे उसमें कमी देखने को मिली। इसके बाद से बहुत से कार्डधारक राशन लेने के लिए नहीं आए। इसके बाद विभाग ने घर घर जाकर उन लोगों की पहचान की, जहां पर विभाग को पता चला कि जो कार्ड पर पता दिया गया है वो उनका था ही नहीं। इसके बाद कार्ड रद्द कर दिए गए।
इसमें कुछ लोग ऐसे थे जो 2020-21 में कोरोना के दौरान अपने गांव लौट गए थे, इसके बाद वो वापस ही नहीं लौटे। इसके बाद दिल्ली के खाद्य और आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के राशन कार्ड बने हैं वे राशन केंद्रों से अपना राशन लेते रहें, ताकि इससे किसी को असुविधा ना हो।
ये भी पढ़ें... फ्री में Aadhaar Card Update कराने का आखिरी मौका, लास्ट डेट का हुआ ऐलान