whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

RBI ने लोन से जुड़े नियमों में किया बदलाव, फर्जी ब्याज पर लिया बड़ा एक्शन

RBI Action Against Over Charging Of Interest On Loans: अगर आप भी बैंक या निजी संस्थान से लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो आरबीआई ने ब्याज को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। इस तरह अब आपसे फर्जी ब्याज नहीं वसूला जाएगा।
05:32 PM Apr 30, 2024 IST | Prerna Joshi
rbi ने लोन से जुड़े नियमों में किया बदलाव  फर्जी ब्याज पर लिया बड़ा एक्शन
RBI New Rules For Interest Overcharging On Loans

RBI New Rules For Interest Overcharging On Loans: आजकल महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि आम आदमी के लिए अपनी सैलरी से बचत करना या अच्छी लाइफस्टाइल जीना मुश्किल हो गया है। पैसों की जरूरत के लिए लोग लोन लेने की तरफ भागते हैं लेकिन कई बार वह इसके जाल में फंसते चले जाते हैं। सलाह दी जाती है कि लोन लेते टाइम सारी टर्म्स एंड कंडीशन को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। अब आरबीआई ने इसे लेकर बड़ा फैसला लिया है।

फर्जी ब्याज के खिलाफ एक्शन

आपको बता दें कि बैंक से लेकर निजी संस्थान (NBFC) आपसे इतनी सारी शर्तों पर साइन करवा लेते हैं कि आपका लोन से बोझ से निकलना मुश्किल हो जाता है। अब आरबीआई के नए नियम के बाद बैंक वाले आपसे कर्ज पर फर्जी ब्याज नहीं ले सकेंगे। आरबीआई द्वारा कर्ज और ब्याज कि गलत वसूली को लेकर नए आदेश जारी किए गए हैं जो 29 अप्रैल 2024 से प्रभाव में आ गए हैं।

आरबीआई ने पैसों की वसूली को लेकर लिया फैसला

अभी तक बैंक और NBFC जिस दिन चेक बनता था और एग्रीमेंट साइन होता था उस दिन से पैसों की वसूली शुरू करते थे लेकिन अब आपको लोन Disbursement के दिन से ही ब्याज देना होगा। उदाहरण से समझें तो अगर आपका चेक 10 तारीख को बन गया लेकिन प्रोसेस महीने के आखिर में यानी 30 तारीख को हुआ तो पहले बैंक 20 दिन का ब्याज ले रहे थे। RBI द्वारा कहा गया कि अब ऐसा नहीं होगा बल्कि जिस दिन चेक बनेगा मतलब कर्ज लेने वाले के पास जाएगा तब से मीटर डाउन कर दिया जाएगा।

एडवांस ईएमआई का गणित समझिए

कई बैंक और निजी संस्थान लोन लेने वाले लोगों से एक ईएमआई एडवांस में लेते हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई को इससे कोई परेशानी नहीं है लेकिन इस ईएमआई पर टोटल लोन के हिसाब से इंटरेस्ट लिया जाता है जो बिलकुल सही नहीं है। इसका मतलब साफ है कि अगर बैंक ने आपसे एडवांस ईएमआई ली है तो वो पैसा लोन से कम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: DA के साथ कर्मचारियों को दो और तोहफे देगी सरकार, होगा 25 फीसदी इजाफा

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो