whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

RBI का बड़ा एक्शन! SBI और HDFC के बाद इस बैंक पर लगाया जुर्माना, भरने होंगे 59 लाख रुपये

RBI Penalty on South Indian Bank: भारतीय रिजर्व बैंक ने साउथ इंडियन बैंक पर बड़ा एक्शन लिया है और करीब 59 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया है, लेकिन क्यों? आइए जानते हैं।
12:27 PM Nov 09, 2024 IST | Simran Singh
rbi का बड़ा एक्शन  sbi और hdfc के बाद इस बैंक पर लगाया जुर्माना  भरने होंगे 59 लाख रुपये
साउथ इंडियन बैंक पर आरबीआई का जुर्माना

RBI Penalty on South Indian Bank: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की ओर से भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक पर पहले जुर्माना लगाया जा चुका है। अब RBI ने साउथ इंडियन बैंक पर करीब 59 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। जी हां, डिपॉजिट पर ब्याज दर और ग्राहक सुविधा के कुछ नियमों का पालन न करने पर जुर्माना लगाया गया है। आइए जानते हैं इसका असर बैंक के ग्राहकों पर कैसा पड़ सकता है।

Advertisement

साउथ इंडियन बैंक पर RBI ने लगाया जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक ने साउथ इंडियन बैंक पर 59.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। आरबीआई का कहना है कि बैंक ने कुछ नियमों का पालन नहीं किया है, जिस कारण बैंक पर जुर्माना लगाया गया है। इसे लेकर पहले नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया था। हांलांकि, व्यक्तिगत सुनवाई के दौरान साउथ इंडियन बैंक को आरोपी पाया गया और फिर साउथ इंडियन बैंक पर 59.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

बिना जानकारी के ग्राहकों से लिया जुर्माना

RBI ने बताया कि साउथ इंडियन बैंक ने अपने ग्राहकों से एवरेज मिनिमम बैलेंस या मिनिमम बैलेंस न रखने पर दंडात्मक शुल्क लिया है और वो भी ग्राहकों को बिना SMS या ई-मेल या लेटर के जरिए जानकारी दिए। ग्राहकों को सुविधा प्रदान न करने और उनसे अधिक ब्याज हासिल करने पर आरबीआई ने मौद्रिक जुर्माना लगाया है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- क्यों बंद हो रहे ATM? RBI की रिपोर्ट में खुलासा, जानें बैंकों के फैसले के पीछे की वजह

Advertisement

RBI के जुर्माने से बैंक के ग्राहकों पर कैसा असर?

बता दें कि आरबीआई ने भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक पर भी जुर्माना लगाया था। इन दोनों बैंक ने भी अपने ग्राहकों को एवरेज मिनिमम बैलेंस या मिनिमम बैलेंस की जानकारी SMS या ई-मेल या लेटर से नहीं दी थी, जिस वजह से दोनों बैंकों पर जुर्माना लगाया गया था। इन बैंकों के अलावा पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के नाम भी शामिल हैं जिन पर नियमों का पालन न करने पर जुर्माना लगाया जा चुका है।

हालांकि, आरबीआई के इस तरह के एक्शन या बैंकों पर लगाए गए जुर्माने से बैंक के ग्राहकों पर कोई असर नहीं पड़ता है। ग्राहक पहले की तरह ही लेनदेन कर सकते हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो