whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कहां 'गायब' हो गए 2000 के करोड़ों नोट? RBI ने डेटा शेयर कर किया बड़ा खुलासा

RBI Update on 2000 Rupee Note: डेढ़ साल से ज्यादा समय हो चुका है और अभी तक सिर्फ 98 फीसदी नोट बैंक के पास वापस पहुंच पाए हैं। अभी भी 2% नोट 'गायब' हैं। RBI ने भी डेटा शेयर कर बड़ा खुलासा किया है।
01:37 PM Oct 02, 2024 IST | Sameer Saini
कहां  गायब  हो गए 2000 के करोड़ों नोट  rbi ने डेटा शेयर कर किया बड़ा खुलासा

RBI Update on 2000 Rupee Note: देश में 2000 रुपये के नोट बंद किए हुए डेढ़ साल से ज्यादा टाइम हो चुका है, लेकिन अभी भी हजारों करोड़ रुपये के ये नोट लोगों के पास पड़े हुए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में बताया है कि 2000 रुपये के कुल नोटों में से 98% बैंकों में वापस आ चुके हैं। यानी, लगभग 2% नोट अभी भी लोगों के पास पड़े हुए हैं। यह काफी बड़ा नंबर है और RBI इस बात को लेकर चिंतित है।

Advertisement

7,117 करोड़ रुपये लोगों के पास?

हाल ही में केंद्रीय बैंक RBI ने 2000 रुपये के नोटों की वापसी का डेटा शेयर करते हुए जानकारी दी है कि इस वैल्यू के 98 फीसदी नोट बैंक के पास वापस पहुंच चुके हैं, बावजूद इसके अभी भी लोग के पास 7,117 करोड़ रुपये की वैल्यू के गुलाबी नोट अपने पास छुपा रखें हैं। शुरुआती दौर में इन नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने के बाद इनकी वापसी काफी तेजी हुई थी, लेकिन अब काफी मुश्किल से ये नोट वापस आ रहे हैं।

अब तक कितने गुलाबी नोट आए वापस?

भारतीय रिजर्व बैंक ने बीते 1 जुलाई 2024 को जो डेटा शेयर किया था उसके अनुसार 7581 करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट मार्केट में बचे हुए हैं, जबकि ताजा डेटा में बताया गया है कि ये आंकड़ा अभी भी 7000 करोड़ के ऊपर बना हुआ है। बीते दो महीने में सिर्फ 320 करोड़ के नोट की वापस आए हैं। जबकि अक्टूबर का डेटा तो और भी चौंकाने वाला है जो दिखाता है कि इसकी रफ्तार कितनी कम हो चुकी है।

Advertisement

RBI Update on 2000 Rupee Note

Advertisement

ये भी पढ़ें : दिवाली से पहले बुरी खबर! भारत को छोड़ Apple को करना पड़ सकता है चीन का रुख, जानें क्या है वजह

लोग क्यों नहीं बदल रहे 2000 रुपये के नोट?

इसके कई कारण हो सकते हैं। पहला जानकारी का अभाव, हो सकता है कि कुछ लोगों को अभी भी इस बात की जानकारी न हो कि उन्हें 2000 रुपये के नोट बदलवाने हैं। जबकि कुछ लोगों के लिए बैंक या डाकघर जाना मुश्किल हो सकता है। वहीं, हो सकता है कि कुछ लोग इन नोटों को काले धन के रूप में छिपा कर रख रहे हों।

2000 रुपये के नोटों को कहां और कैसे जमा करें?

आप 2000 रुपये के नोटों को RBI के क्षेत्रीय कार्यालयों या किसी भी नजदीकी डाकघर के जरिए ये नोट जमा करा सकते हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो