होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Regular vs Direct Mutual Fund: आपके इन्वेस्टमेंट रिटर्न को प्रभावित करते हैं ये फंड प्लान

Investment Tips: म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने वालों के लिए लिए जरूरी है कि वे रेगुलर और डायरेक्ट फंड के प्रभाव के बारे में जानें। आज हम आपको इनके बारे में बताएंगे।
09:32 PM Oct 24, 2024 IST | News24 हिंदी
mutual fund
Advertisement

Investment Tips: म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट का बेहतरीन तरीका है, जो समय के साथ तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। समय के साथ-साथ लोग म्यूचुअल फंड की ताकत को समझ पा रहे हैं। खासकर तब जब वह लंबे टाइम के लिए इसमें इन्वेस्ट करते हैं। इसमें इन्वेस्टमेंट के अन्य ऑप्शन जैसे गोल्ड, एफडी, पीपीएफ से ज्यादा फायदा और रिटर्न मिलता है।

Advertisement

हालांकि, अभी भी इन्वेस्टर्स म्यूचुअल फंड के हर पहलू को नहीं जानते हैं। हम रेगुलर और डायरेक्ट म्यूचुअल फंड प्लान की बात कर रहे हैं। आइये जानते हैं कि रेगुलर और डायरेक्ट प्लान का आपके फंड के रिटर्न पर क्या प्रभाव पड़ता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

डायरेक्ट vs रेगुलर प्लान

सबसे पहले रेगुलर प्लान की बात करते हैं। अगर आप म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करना चाहते हैं और इसके लिए किसी सलाहकार या डिस्ट्रीब्यूटर की मदद लेते हैं तो  ऐसे म्यूचुअल फंड निवेश को रेगुलर प्लान कहा जाता है। वहीं अगर इन्वेस्टर सीधे म्यूचुअल फंड हाउस से इन्वेस्ट करता है तो इसे डायरेक्ट प्लान करते हैं। इसमें किसी बिचौलिये की जरूरत नहीं होती है।

ऐसे में खर्चे यानी एक्सपेंस कर होता है और इस पर ज्यादा रिटर्न मिलता है, क्योंकि आपको इसके लिए किसी को कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ता है। यहां हम हर उस पहलू की बात करेंगे, जिससे हम दोनों की तुलना को समझ सके।

Advertisement

यहां हम उन पैरामीटर की बात करेंगे जिनके आधार पर डायरेक्ट प्लान रेगुलर प्लान से बेहतर हैं। रेगुलर और डायरेक्ट दोनों ही में फंड मैनेजमेंट, पोर्टफोलियो स्टक्चर, इन्वेस्टमेंट स्टाइल, SIP जैसे ऑप्शन होते हैं। डायरेक्ट प्लान हाई NAV और लो एक्सपेंस रेशियो के आधार पर रेगुलर प्लान से बेहतर होता है। आइये इन प्वाइंट्स के बारे में जानते हैं।

म्यूचुअल फंड

लो एक्सपेंस रेशियो

एक्सपेंस रेशियो आपके कुल फंड का वो हिस्सा होता है, जिसका इस्तेमाल एडमिनिस्ट्रेशन, फंड मैनेजमेंट और एड जैसे खर्चों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसको इस उदाहरण के साथ समझते है- मान लीजिए आपके फंड का  एक्सपेंस रेशियो  1% है तो ऐसे में आपके फंड के कुल अमाउंट का 1 प्रतिशत  एडमिनिस्ट्रेशन, फंड मैनेजमेंट जैसे खर्चों को कवर करेगा।

डायरेक्ट प्लान में कोई डिस्ट्रीब्यूटर या एडवाइजर नहीं होने के कारण बहुत से खर्चे मैनेज हो जाते हैं, जिसमें उनको दिए जाने वाला खर्च जैसे- ब्रोकरेज, कमीशन, आदि नहीं देना पड़ता है। इसके चलते फंड हाउस का खर्च कम हो जाता है और डायरेक्ट प्लान रूट से एक्सपेंस रेशियो कम हो जाता है। जबकि रेगुलर प्लान में आपको बहुत सा एक्स्ट्रा अमाउंट देना होता है।

यह भी पढ़ें - IMF डायरेक्टर ने इंडियन इकोनॉमी को लेकर कहीं ये बड़ी बात,  वित्त वर्ष 24-25 में 7% की बढ़ोतरी का अनुमान

हाई रिटर्न

रेगुलर प्लान की तुलना में डायरेक्ट प्लान में ज्यादा रिटर्न मिलता है। इसका कारण ये है कि डायरेक्ट प्लान में मिडिएटर नहीं होते हैं, ऐसे में इन मीडिएटर का खर्चा जैसे कमीशन और ब्रोकरेज कर हो जाता है। ऐसे में  एक्सपेंस रेशियो से बचाया गया अमाउंट आपके फंड में ही इन्वेस्ट रहता है और कंपाउंड इंटरेस्ट के चलते इसमें आपको रिटर्न मिलता रहता है। इस कारण रेगुलर प्लान से डायरेक्ट प्लान में ज्यादा रिटर्न मिलता है। खासकर तब जब आपने लंबी अवधि के लिए इन्वेस्ट किया है।

हाई NAV

डायरेक्ट प्लान में आपको ज्यादा नेट एसेट वैल्यू ( NAV) मिलती है। लो ऑपरेशन एक्सपेंस और रेशियो के साथ हाई रिटर्न आपके इन्वेस्टमेंट में हाई NAV देता है। मिडिएटर से बचाए गए खर्चे से आपको हाई रिटर्न मिलता है, जो बचाए गए अमाउंट पर एक्स्ट्रा रिटर्न दे सकता है और इसका फायदा इन्वेस्टर्स को हाई नेट एसेट वैल्यू के रूप में मिलता है।

Open in App
Advertisement
Tags :
best investment optionsinvestmentmutual fund
Advertisement
Advertisement