whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Reliance AGM में अंबानी कर सकते हैं ये 3 बड़े ऐलान! जानें क्या कुछ रहेगा खास

Reliance AGM 2024 Meeting: आज Reliance की AGM होने जा रही है जिसमें मुकेश अंबानी कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। जिसमें JioPhone से लेकर AI पर अपडेट मिल सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें
12:44 PM Aug 29, 2024 IST | Sameer Saini
reliance agm में अंबानी कर सकते हैं ये 3 बड़े ऐलान  जानें क्या कुछ रहेगा खास

Reliance AGM 2024 Meeting: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपनी 47वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के लिए कमर कस रही है, जो आज, 29 अगस्त, 2024 को दोपहर 2:00 बजे होने वाली है। वार्षिक कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और विभिन्न अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जिसमें चेयरमैन मुकेश अंबानी कंपनी की आगामी योजनाओं के बारे में बड़ी घोषणाएं करेंगे। इस साल, कंपनी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI, JioPhone 5G और कई बड़ी घोषणाओं की उम्मीद है। चलिए जानें इस बार AGM में क्या कुछ रहेगा खास...

Advertisement

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इस साल की AGM घोषणाओं के सबसे ऊपर रहने की उम्मीद है। Google, Meta और Apple जैसी टेक दिग्गज कंपनियां पहले ही अपने AI टूल्स की घोषणा कर चुकी हैं। वहीं, अब रिलायंस AI से जुड़ी कई घोषणाएं कर सकता है जो खास भारतीयों के लिए होंगी।

रिपोर्ट्स के अनुसार, अंबानी इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए जनरेटिव AI टूल हनुमान AI के लिए नए अपडेट का खुलासा कर सकते हैं। बता दें कि ये हिंदी, मराठी और बंगाली सहित 12 भारतीय भाषाओं के साथ-साथ 98 विदेशी भाषाओं को भी सपोर्ट करता है, जो भारत की मल्टीलिंगुअल पॉपुलेशन्स के लिए बेस्ट टूल हो सकता है।

Advertisement

Reliance AGM

Advertisement

ये भी पढ़ें : iPhone में भी आ गया लोगों को गायब करने वाला फीचर!

जियो 5जी का विस्तार

एजीएम में जियो के 5जी नेटवर्क विस्तार पर भी कंपनी ताजा अपडेट दे सकती है, जिसे देश के लगभग सभी हिस्सों में शुरू किया जा चुका है। कंपनी नेटवर्क के विकास, यूजर स्टेटिस्टिक्स और भविष्य के अपने नए प्लान्स को शेयर कर सकती है।

JioPhone 5G

एजीएम में नया जियोफोन 5जी भी लॉन्च किया जा सकता है, जो एक किफायती 5जी स्मार्टफोन होगा। पिछली बार Google के कोलैबोरेशन से तैयार किए गए JioPhone 4G की सफलता के बाद अब JioPhone 5G आ रहा है।

AGM

रिलायंस AGM 2024 कहां देखें?

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड आज, 29 अगस्त, 2024 को दोपहर 2:00 बजे से अपनी 47वीं वार्षिक आम बैठक आयोजित करेगी। AGM का सीधा प्रसारण RIL के सोशल मीडिया पेज, जिनमें YouTube, X और Facebook शामिल हैं, पर किया जाएगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो