खत्म हुआ JioHotstar डोमेन का बवाल! रिलायंस इस नाम से शुरू कर सकता है अपना OTT प्लेटफॉर्म
ऐसा लग रहा है कि रिलायंस ने लंबे समय से चल रहे JioHotstar डोमेन के विवाद को खत्म करने के लिए अपनी नई वेबसाइट की घोषणा कर दी है। रिलायंस जियो के वायकॉम18 और स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बीच मर्जर इस हफ्ते पूरा हो जाएगा। ऐसे में मर्जर से पहले JioCinema और Disney Hotstar की नई स्ट्रीमिंग सर्विस का नाम सामने आ रहा है।
ऐसा लग रहा है कि उम्मीद से परे कंपनी ने इस वेबसाइट को इंटरनेट एड्रेस के साथ पेश करेगी, जिसके कारण ये चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि OTT प्लेटफॉर्म का नया नाम Jio Star हो सकता है।
क्या होगा नई स्ट्रीमिंग साइट का नाम?
ऐसी अफवाहें आ रही हैं कि नई स्ट्रीमिंग सेवा का नाम Jio Star रखा जाएगा और इसकी वेबसाइट jiostar.com पर देखी जा सकती है। उम्मीद है कि कंपनी मर्जर की जानकारी देने के ठीक एक दिन बाद यानी 14 नवंबर से यूजर्स को अपनी स्ट्रीमिंग सेवाएं देना शुरू कर देगी।
लाइव हो गई साइट
जानकारी के लिए बता दें कि ये साइट लाइव हो गई है, लेकिन अभी इसपर केवल 'Coming Soon दिख रहा है। इससे एक बात तो साफ हो गई है कि प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग के बाद लोग एक ही जगह पर JioCinema और Disney Hotstar दोनों का कंटेंट देख सकेंगे।
आपको बता दें कि सभी लाइव स्पोर्ट्स इवेंट के अभी भी केवल Disney Hotstar पर उपलब्ध होने की बात कही जा रही है, जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी शामिल है।
Jiostar का नया डोमेन
क्या है JioHotstar विवाद?
JioCinema और Disney Hotstar के मर्जर की जानकारी के बाद ज्यादा लोगों को उम्मीद थी कि नई स्ट्रीमिंग सेवा का नाम JioHotstar होगा। ये विवाद तब ज्यादा चर्चा में आया जब दिल्ली के एक डेवलपर ने JioHotstar डोमेन को खरीदने के बाद कंपनी से इसके 1 करोड़ की मांग की थी।
हालांकि रिलायंस ने इसके लिए सीधे तौर पर मना कर दिया था। बाद में दुबई के दो बच्चों ने डोमेन खरीदा, लेकिन हाल ही में, उन्होंने घोषणा की कि वे इसे रिलायंस जियो को मुफ्त में दे देंगे। हालांकि Jio Star वेबसाइट की घोषणा इस तरफ इशारा कर रही है कि स्ट्रीमिंग सेवा ने शायद एक अलग डोमेन चुना है।
यह भी पढ़ें - बेल्जियम, डेनमार्क समेत 4 देशों के राजदूतों ने किया अडानी के रिन्यूएबल एनर्जी पार्क का दौरा