आपके सुरूर से संजू बाबा की बढ़ रही कमाई, चलिए समझाते हैं पूरा गणित
The Glenwalk: बॉलीवुड के अधिकांश सितारे बिजनेस की दुनिया में भी चमक रहे हैं। संजय दत्त भी उनमें से एक हैं। संजू बाबा ने कई कंपनियों में निवेश किया हुआ है, जिनसे हर साल उन्हें मोटी कमाई हो जाती है। हालांकि, एक कंपनी अब तक उनके लिए कुबेर के खजाने जैसी साबित हुई है। इस कंपनी पर दांव लगाना बाबा के लिए फायदेमंद रहा है। हम बात कर रहे हैं कार्टेल एंड ब्रोज (Cartel & Bros) की। यह शराब कारोबार से जुड़ी कंपनी है, जिसकी 'द ग्लेनवॉक' व्हिस्की का सुरूर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
कंपनी ने बनाया रिकॉर्ड
संजू बाबा 2003 में शराब के कारोबार में उतरे थे। उन्होंने मोक्ष सानी, जितिन मेरानी, रोहन निहलानी, मनीष सानी और नीरज सिंह के नेतृत्व वाली प्रीमियम व्हिस्की निर्माता कंपनी कार्टेल एंड ब्रोस में पैसा लगाया था। इस कंपनी को लीड करने वाले मोक्ष सानी शराब रिटेल चेन 'लिविंग लिक्विड्ज' के पार्टनर भी हैं। जून 2023 में कंपनी ने व्हिस्की ब्रांड 'द ग्लेनवॉक' को लॉन्च किया था। मौजूदा वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में द ग्लेनवॉक की 600,000 से अधिक बोतलें बिक चुकी हैं।
यह भी पढ़ें - Trump ने क्या जादू किया कि Bitcoin ने तोड़ दिए रिकॉर्ड, और कहां है कमाई का मौका?
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा बिक्री
आज के समय में 'द ग्लेनवॉक' भारत के व्हिस्की बाजार की एक सफल खिलाड़ी बन गई है, जिसमें संजय दत्त की भूमिका प्रमुख रही है। कंपनी के फाउंडर भी मानते हैं कि संजू बाबा के स्टारडम के चलते ही 'द ग्लेनवॉक' इतनी लोकप्रियता हासिल कर पाई है। इसकी बिक्री महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा देखने को मिली है। इसकी कुल बिक्री में महाराष्ट्र का योगदान 45% है। राज्य के मुंबई, पुणे और ठाणे में सबसे ज्यादा लोगों ने इसे खरीदा है। इसी तरह, व्हिस्की की कुल बिक्री में हरियाणा की 25% और उत्तर प्रदेश की 20% हिस्सेदारी रही।
क्या है एक बोतल की कीमत?
ग्लेनवॉक फिलहाल महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गोवा, Daman & Diu, दिल्ली, पंजाब चंडीगढ़, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में मिलती है। आने वाले समय में कंपनी इसे पांच अन्य राज्यों में भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कीमत की बात करें, तो Glenwalk की 700 ml की बोतल 1550 से 1600 रुपए में मिलती है। अब अंदाजा लगाइये कि छह लाख बोतलों की बिक्री से कंपनी ने कितना कमाया होगा और संजय दत्त के हिस्से में कितना आया होगा।
कितना किया था निवेश?
संजय दत्त ने इस कंपनी में कितना निवेश किया था, इसकी कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में यह पता लगाना भी मुश्किल है कि उन्हें अब तक कितना प्रॉफिट हुआ है। लेकिन यह भी तय है कि बाबा ने बड़ा दांव लगाया होगा और जिस तरह का प्यार इस ब्रांड को लोगों का मिल रहा है उससे उनके हिस्से में भी बड़ी रकम आ रही होगी।
और कहां लगाया है पैसा?
संजू बाबा इससे पहले भी कई कंपनियों में निवेश कर चुके हैं। उन्होंने साइबर मीडिया लिमिटेड में 1% हिस्सेदारी खरीदी थी। यह ग्रुप देश में करीब 12 मीडिया प्रॉपर्टीज को संचालित करता है। बाबा के पास एक क्रिकेट टीम भी है। वह Harare Hurricanes टीम के को-ओनर हैं। यह जिम्बाब्वे की एक क्रिकेट टीम है। Aries Group of Companies के फाउंडर सर सोहन रॉय के साथ मिलकर संजय दत्त ने इस पर दांव लगाया था। इसके अलावा बाबा का अपना प्रोडक्शन हाउस भी है।