whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Saving Account में चाहिए FD वाला रिटर्न? तो बैंक जाकर करा लें ये काम

Savings Account Auto Sweep Facility: फिक्स्ड डिपॉजिट जितना रिटर्न अगर आप सेविंग अकाउंट के तहत चाहते हैं तो इसके लिए बैंक जाकर बस आपको एक काम करना होगा। आइए जानते हैं कैसे बचत खाते के साथ FD जैसा फायदा मिल सकेगा?
03:09 PM Nov 12, 2024 IST | Simran Singh
saving account में चाहिए fd वाला रिटर्न  तो बैंक जाकर करा लें ये काम
बचत खाता के साथ ऑटो स्वीप सुविधा

Savings Account Auto Sweep Facility: आप फिक्स्ड डिपॉजिट क्यों करवाना पसंद करते हैं? शायद इसका जवाब ये हो कि एक निश्चित समय के लिए पैसों को सुरक्षित रखने और उन पर अधिक ब्याज का फायदा उठाने के लिए या फिर जमा रकम पर ज्यादा मुनाफा मिल सके, इसलिए FD कराते होंगे? वहीं, अगर हम आप से कहें कि आपको फिक्स्ड डिपॉजिट करने की अब झंझट में पड़ना नहीं पड़ेगा और आप आसानी से सेविंग अकाउंट के जरिए ही FD वाला रिटर्न हासिल कर सकेंगे।

Advertisement

जी हां, बैंक में खुले बचत खाते से ही आपको फिक्स्ड डिपॉजिट जितना रिटर्न हासिल हो सकेगा। इतना ही नहीं, आप आमतौर पर बचत खाते में मिलने वाले 2.50 से 4 प्रतिशत तक ब्याज से ज्यादा बेनिफिट सेविंग अकाउंट में एक मोड ऑन कराकर हासिल कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको बैंक जाकर एक काम करवाना होगा।

बैंक जानकर करा लें ये काम

सेविंग अकाउंट में अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट जितना रिटर्न पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक जाकर ऑटो स्वीप सर्विस को शुरू करना होगा। इसे खाताधारक बैंक जाकर चालू करा सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस का यूज करते हैं तो ऑटो स्वीप मोड को ऑन कर सकते हैं, जिससे आपको सेविंग अकाउंट के साथ-साथ FD जितना अधिक रिटर्न मिल सकेगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें- ये 15 बैंक दे रहे हैं Fixed Deposit पर तगड़ा मुनाफा! मिलेगा 9.5% तक ब्याज दर!

Advertisement

क्या है ऑटो स्वीप?

ऑटो स्वीप एक ऐसी सुविधा है जिसका फायदा सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट होल्डर्स उठा सकते हैं। मूल रूप से ऑटो स्वीप, सेविंग अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट दोनों का कॉम्बिनेशन है जिसे चालू करवाने पर खाताधारकों को फिक्स्ड डिपॉजिट के समान रिटर्न का फायदा मिलता है।

एक तय सीमा के बाद मिलता है अधिक ब्याज

ऑटो स्वीप को ऑन करवाने पर आपको FD जितना रिटर्न मिल सकता है। ये एक ऑटोमेटिक सर्विस है जो अकाउंट में जमा राशि में एक सीमा बढ़ने पर ऑटोमेटिकली फिक्स्ड डिपॉजिट में चेंज हो जाती है और ग्राहक को ब्याज देने लगती है।

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अकाउंट होल्डर को बैंक जाना होगा और वहां एक फॉर्म भरना होगा। सेविंग अकाउंट पहले से है तो बस बैंक में जाकर ऑटो स्वीप के लिए फॉर्म भर लें, जिसके बाद से आपको इस सुविधा का फायदा मिलना शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- कितने साल, महीने या दिन की FD करवाने पर ज्यादा फायदा? जल्दी जानें

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो