Grah Gochar: 2025 में इन 3 राशियों की टेंशन बढ़ाएंगे राहु-केतु, पैसों की कमी का करना पड़ेगा सामना!
Rahu Ketu Gochar 2025: ज्योतिष में राहु और केतु को छाया ग्रह माना गया है, जिनका कुंडली में खास महत्व है। राहु को जहां सिर का प्रतीक माना जाता है। वहीं केतु धड़ का प्रतीक हैं। वैदिक पंचांग की गणना के मुताबिक, राहु और केतु दोनों करीब 18 महीने में राशि परिवर्तन करते हैं। जब भी राहु-केतु की चाल बदलती है, तो उसका मिलाजुला प्रभाव 12 राशियों के ऊपर देखने को मिलता है। जहां शुभ फल के कारण व्यक्ति को हर सुख मिलता है। वहीं गोचर के अशुभ प्रभाव से जातक को शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
चलिए जानते हैं साल 2025 में किस दिन और किस समय राहु-केतु गोचर करेंगे। साथ ही आपको उन तीन राशियों के बारे में भी पता चलेगा, जिनके जातकों के लिए छाया ग्रह का ये गोचर शुभ नहीं रहने वाला है।
राहु-केतु राशि परिवर्तन 2025
वैदिक पंचांग के अनुसार, साल 2025 में राहु और केतु एक ही दिन एक ही समय पर राशि परिवर्तन करेंगे। 18 मई 2025, दिन रविवार को दोपहर 04:30 मिनट पर राहु शनि की राशि कुंभ राशि में और केतु सूर्य की राशि सिंह राशि में गोचर करेंगे।
राहु-केतु गोचर का राशियों पर प्रभाव
मेष राशि
राहु-केतु का 18 मई 2025 को राशि परिवर्तन करना मेष राशि के जातकों के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहने वाला है। उम्रदराज जातकों का स्वास्थ्य पहले के मुकाबले अधिक खराब हो सकता है। हाल ही में जिन लोगों ने नया काम शुरू किया है, उन्हें मन मुताबिक मुनाफा नहीं होगा, जिसके बाद वो बिजनेस को बंद करने के बारे में भी सोच सकते हैं। दुकानदारों के मुनाफे में कमी आएगी, जिसके कारण मानसिक तनाव बढ़ेगा। शादीशुदा जातकों के बीच लड़ाई होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- Chandra Gochar 2024: न्यू ईयर से पहले 3 राशियों को होगा तगड़ा मुनाफा! चंद्र ने किया गोचर
धनु राशि
कुंडली में राहु-केतु के कमजोर स्थिति में होने के कारण धनु राशि के जातकों के जीवन में विभिन्न परेशानियों का आगमन होगा। बिजनेसमैन यदि लंबे समय से कोई संपत्ति खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस समय प्रॉपर्टी खरीदना सही नहीं रहेगा। उम्रदराज जातक मौसमी बीमारी के चपेट में आ सकते हैं। दुकानदार और कारोबारियों के मुनाफे में गिरावट आएगी, जिसके कारण उन्हें कुछ समय तक पैसों की कमी का सामना करना पड़ेगा।
कुंभ राशि
हाल ही में ऑफिस में जिन लोगों के पद में बढ़ोतरी हुई है, उन्हें नौकरी से निकाला जा सकता है। बिजनेसमैन की अहम डील समय पर पूरी नहीं हो पाएगी, जिससे समाज में कंपनी का नाम खराब होगा। शादीशुदा कपल के बीच प्यार की कमी होने से लड़ाई-झगड़े हो सकते हैं। सेहत से जुड़ी कोई समस्या 30 से अधिक उम्र के जातकों को परेशान कर सकती है।
ये भी पढ़ें- Video: राहु गोचर से इस राशि के लोगों को होगा तगड़ा मुनाफा, बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।