वरिष्ठ नागरिकों को SBI दे रहा शानदार ऑफर, जानिए किस एफडी में मिलेगा कितना पैसा
SBI Senior Citizen FD Interest Comparison: देश का जाना-माना सरकारी बैंक 'स्टेट बैंक ऑफ इंडिया' यानी एसबीआई अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए नई-नई सेवा लेकर आता रहता है। भारत की जनता सरकारी बैंकों में अपना पैसा सेव करना ज्यादा पसंद करती है। एसबीआई फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी की सुविधा भी देता है। इस बीच जानें सीनियर सिटीजन के लिए चलाई जाने इसकी एफडी में किस टाइम पीरियड के लिए निवेश करना कितना फायदेमंद?
एसबीआई एफडी रेट 2024
मौजूदा समय में एसबीआई अपनी सीनियर सिटीजन एफडी पर 7.25 फीसदी से लेकर 7.6 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है।
- 1 साल की एसबीआई वरिष्ठ नागरिक एफडी में 2 लाख रुपये के निवेश पर रिटर्न
निवेश का अमाउंट: 2 लाख
ब्याज दर: 7.3 परसेंट
1 साल में कमाया गया ब्याज: 15 हजार 5 रुपये
कुल मैच्योरिटी अमाउंट: 2 लाख 15 हजार 5 रुपये
- 3 साल की एसबीआई वरिष्ठ नागरिक एफडी में 2 लाख रुपये के निवेश पर रिटर्न
निवेश का अमाउंट: 2 लाख
ब्याज दर: 7.25 परसेंट
कमाया गया ब्याज: 48 हजार 109 रुपये
कुल मैच्योरिटी अमाउंट: 2 लाख 48 हजार 109 रुपये
कुल टाइम पीरियड: 3 साल
- 5 साल की एसबीआई वरिष्ठ नागरिक एफडी में 2 लाख रुपये के निवेश पर रिटर्न
निवेश का अमाउंट: 2 लाख
ब्याज दर: 7.5 परसेंट
कमाया गया ब्याज: 89 हजार 990 रुपये
कुल मैच्योरिटी अमाउंट: 2 लाख 89 हजार 990 रुपये
कुल टाइम पीरियड: 5 साल
डिस्क्लेमर: ऊपर दिया गया डेटा सिर्फ जानकारी के लिए है। इसे निवेश सलाह न समझें।