Pension Scam: सावधान! जीवन भर की कमाई पर एक झटके में हाथ साफ कर जाएंगे स्कैमर्स, काम आएंगी ये टिप्स
Pension Scam Alert: बीते कुछ सालों में इंटरनेट ने तेजी से विकास की ओर कदम बढ़ाया है। समय के साथ-साथ हर काम आसान और बस कुछ क्लिक में किया जा सकता है। जहां पुराने समय में हम किसी से बात करने के लिए तार या लेटर का इस्तेमाल करते थे, वहीं अब हम वॉट्सऐप के जरिए कुछ ही सेकेंड में अपना मैसेज कही भी पहुंचा सकते हैं। जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे इससे जुड़े खतरे भी सामने आ रहे हैं।
खासकर स्कैमर्स इन टेक्नोलॉजी के जरिए लोगों को ठगने और उनकी पर्सनल जानकारी को चुराने की कोशिश करते हैं। आए दिन हमें कोई न कोई ऑनलाइन स्कैम की खबर मिलती है, जिसमें वॉट्सऐप का इस्तेमाल किया गया है। अब भारत सरकार ने ऐसे ही एक स्कैम की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि स्कैमर्स वॉट्सऐप के जरिए पेंशनधारकों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। यहां हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इस स्कैम से बच सकते हैं।
क्यों हो रहा है स्कैम?
सबसे पहले ये सवाल उठता है कि अचानक से ये स्कैम क्यों चर्चा में आया और क्यों सरकार लोगों को सावधान रहने के लिए कह रही है। यहां हम इन सभी सवालों का जवाब देंगे।
- भारतीय पेंशनधारकों को हर साल अपने जीवन प्रमाण पत्र( Jeevan Pramaan Certificate) को जमा करना होता है और ये समय अब करीब आ रहा है।
- इसके चलते स्कैमर्स अब उन लोगो को निशाना बना रहे हैं, जिनको अपना सर्टिफिकेट सबमिट करना है।
- बता दें कि जीवन प्रमाण पत्र पेंशन जीवन प्रमाण पत्र पेंशन होल्डर के लिए एक जरूरी डाक्यूमेंट है, जिससे इन्हें अपने पेंशन को पाने में मदद मिलती है।
- स्कैमर्स वॉट्सऐप के जरिए पेशनधारकों तो फेक मैसेज भेज रहे हैं, जिसमें लोगों को अपना जीवन प्रमाण पत्र अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है और एक लिंक के पर्सनल जानकारी मांगते हैं और अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी पेंशन रोक दी जाएगी।
- सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस (CPAO) ने जानकारी दी है कि ये मैसेज आपकी पर्सनल जानकारी के साथ-साथ बैंक डिटेल्स और फाइनेंशियल री-सोर्स पाने की कोशिश है।
कैसे काम करता है स्कैम?
- स्कैमर्स आपको वॉट्सऐप के जरिए मैसेज भेजते हैं और सरकारी अधिकारी होने का दावा करते हैं।
- इस मैसेज में बताया जाता है कि आपके पुराने जीवन प्रमाण पत्र के कारण आपकी पेंशन को रोका जा सकता है।
- इसके अलावा इस मैसेज में आपको एक लिंक या फॉर्म भी मिलता है, जिसमें बैंक अकाउंट डिटेल या PPO नंबर जैसी पर्सनल जानकारी मांगी जाती है।
- अगर आप ये डिटेल भर देते हैं तो स्कैमर्स के पास आपकी जरूरी जानकारी का एक्सेस आ जाता है।
- इसकी मदद से ये आपकी पहचान चुराने के साथ-साथ आपके पैसे को भी लूट सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Saving Schemes : अब राशन के डिब्बे में नहीं छुपाना होगा पैसा, 100 रुपये से सेविंग कर सकती हैं हाउस वाइफ
कैसे रहें सुरक्षित
बता दें कि कोई भी सरकारी कर्मचारी वॉट्सऐप के जरिए आपसे कोई डाक्यूमेंट नहीं मांगेंगे। सरकार ने लोगों को इस स्कैम से बचने के लिए कुछ टिप्स दिए है, जिसे फॉलो करना मददगार साबित होगा।
- वॉट्सऐप पर आए ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और नहीं कोई अटैचमेंट डाउनलोड करें।
- किसी को भी बैंक अकाउंट और PPO नंबर जैसी पर्सनल जानकारी शेयर न करें।
- किसी भी जानकारी के लिए अपने बैंक या CPAO वेबसाइट की मदद लें।
- अगर आपको भी इस तरह का कोई मैसेज आता है तो तुरंत इसकी शिकायत NCRP या लोकल पुलिस स्टेशन में करें।
- वॉट्सऐप पर आए ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और नहीं कोई अटैचमेंट डाउनलोड करें।
- किसी को भी बैंक अकाउंट और PPO नंबर जैसी पर्सनल जानकारी शेयर न करें।
- किसी भी जानकारी के लिए अपने बैंक या CPAO वेबसाइट की मदद लें।
- अगर आपको भी इस तरह का कोई मैसेज आता है तो तुरंत इसकी शिकायत NCRP या लोकल पुलिस स्टेशन में करें।