whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

इनकम कम पर शेयर बन रहे रॉकेट, कई लिस्टेड कंपनियों के रिटर्न ने चौंकाया

Unusual Stock Surges: शेयर बाजार में लिस्टेड कई कंपनियों के स्टॉक्स पिछले कुछ समय में इतनी तेजी से भागे हैं कि हर कोई हैरान है। सीमित आय वाली इन कंपनियों के शेयरों में ऐसी तेजी कई सवाल भी खड़े करती है।
07:23 PM Dec 25, 2024 IST | News24 हिंदी
इनकम कम पर शेयर बन रहे रॉकेट  कई लिस्टेड कंपनियों के रिटर्न ने चौंकाया

Stock Market News: बाजार नियामक सेबी ने भारत ग्लोबल डेवलपर्स (Bharat Global Developers) पर बड़ी कार्रवाई करते हुए हाल ही में इसके शेयर की ट्रेडिंग सस्पेंड कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कार्रवाई कंपनी के बड़े ऑर्डर मिलने के फर्जी दावों पर आधारित है। इस शेयर ने पिछले कुछ वक्त में जिस तेजी से छलांग लगाई है, उसने सभी को चौंकाया है। बीते एक साल में इसने 2,304.14% का रिटर्न दिया है।

Advertisement

क्यों हुआ एक्शन?

बताया जा रहा है कि अहमदाबाद स्थित भारत ग्लोबल डेवलपर्स ने डिफेंस, एयरोस्पेस और एग्रो-टेक्नोलॉजी जैसे सेक्टर में एंट्री के ऐलान के बाद कई बड़े ऑर्डर मिलने की जानकारी दी थी। सेबी को कंपनी के दावों में खामियां मिली हैं। इसके अलावा भी बाजार नियामक कंपनी से जुड़े कुछ मामलों पर नजर रखे हुए है। SEBI की तरफ से कहा गया है कि कंपनी ने कई ऐसे डिस्क्लोजर दिए हैं, जो गमुराह करने वाले प्रतीत होते हैं।

यह भी पढ़े - Year Ender 2024: टेंशन बढ़ी तो खुशखबरी भी मिली, जानें Indian Economy के लिए कैसा रहा साल 2024?

Advertisement

क्या है शंका की वजह?

सेबी की इस कार्रवाई के बाद एक बार फिर ऐसी कंपनियों पर सवाल खड़ा हो गया है, जिनके शेयर उनकी कुल इनकम के लिहाज से काफी ज्यादा मजबूती दर्शा रहे हैं। बाजार में लिस्टेड कई ऐसी कंपनियां हैं जिनकी इनकम सीमित है, लेकिन उनके शेयर रिकॉर्ड तोड़ तेजी से भाग रहे हैं। कोई शेयर किस स्पीड से भागेगा, यह कंपनी की आर्थिक सेहत और भविष्य की संभावनाओं पर निर्भर करता है। ऐसे में सीमित आय या कमजोर आर्थिक सेहत वाली कंपनियों के शेयरों का रिकॉर्ड तोड़ रिटर्न देना शंका पैदा करने के लिए काफी है।

Advertisement

3 रुपये से 1,814 तक

श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन का शेयर इस साल एक जनवरी को करीब 3 रुपए के आसपास था और आज यह 1,814 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। इस साल अब तक इस शेयर ने 62,451.72% का रिटर्न दिया है। जबकि एक रिपोर्ट बताती है कि इस कंपनी ने वित्त वर्ष 24 में 21 करोड़ रुपए के घाटे की जानकारी दी है। इसका टर्नओवर 3 करोड़ रुपए के आसपास है।

कम कमाई, बड़ी छलांग

इसी तरह, पावर ट्रांसफार्मर से जुड़ी कंपनी Marsons, जिसने 6.43 करोड़ रुपये के टर्नओवर और 63 लाख के प्रॉफिट की जानकारी दी है, उसका मार्केट कैप आज 3765 करोड़ रुपये पहुंच गया है। इस साल एक जनवरी को कंपनी का शेयर 8 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा था, जबकि आज इसकी कीमत 218.75 रुपए है। यानी इस साल अब तक यह 2,624.16% का रिटर्न दे चुका है। ऐसे ही 60 लाख के टर्नओवर वाली कंपनी आयुष फूड एंड हर्ब्स के शेयर की छलांग भी चौंकाती है। यह स्टॉक 2024 में अब तक 3,689.18% का रिटर्न दे चुका है।

इनके रिटर्न ने भी चौंकाया

इस लिस्ट में और भी कई नाम हैं। Hindustan Appliances, Vantage Knowledge Academy, BITS, Ace Engitech, OSwal Yarns, EPIC Energy और IMEC Services ने भी एक साल में 1000% से ज्यादा का रिटर्न दिया है, जबकि वित्त वर्ष 2024 में इनका रेवेन्यु 10 करोड़ रुपये से कम रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर बाजार में किसी शेयर का बंपर उछाल हासिल करना असामान्य नहीं है, लेकिन ऐसी कंपनियां जिनकी आय सीमित है या आर्थिक सेहत अधिक मजबूत नहीं है, उनके शेयरों का रॉकेट बनना चौंकाता जरूर है।

इन पर भी हुई कार्रवाई

भारत ग्लोबल डेवलपर्स के बारे में यह बात भी सामने आई है कि मार्च 2024 तिमाही में कंपनी की आय और मुनाफा बेहद कम था। बता दें कि सेबी कंपनियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखता है। हाल ही में उसने Trafiksol ITS Technology के आईपीओ को रद्द कर दिया था। क्योंकि जांच में पता चला कि एक बड़े वेंडर की जानकारी गलत है। इसी तरह, Solar91 Cleantech Limited की आईपीओ बिडिंग को भी टाल दिया गया। इसकी वजह कंपनी को लेकर सामने आईं शिकायतें हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो