whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

शेयर बाजार में रहा 'मंगल', अंतिम घंटे में गिरा शेयर बाजार, IPO ने दिया तगड़ा मुनाफा

Share Market Crossed 75000 : मंगलवार को शेयर मार्केट में सब कुछ मंगल रहा। महीने के आखिरी दिन सेंसेक्स फिर से 75 हजार के आंकड़े को पार कर गया। वहीं निफ्टी भी ऑल टाइम हाई रहा। मंगलवार को लिस्ट हुए IPO ने भी निवेशकों को खुश कर दिया। हालांकि आखिरी घंटे में बिकावली के कारण शेयर बाजार गिर गया।
04:55 PM Apr 30, 2024 IST | Rajesh Bharti
शेयर बाजार में रहा  मंगल   अंतिम घंटे में गिरा शेयर बाजार  ipo ने दिया तगड़ा मुनाफा
शेयर मार्केट में मंगलवार को आखिरी के एक घंटे बिकावली पर जोर रहा।

Share Market Crossed 75000 : शेयर मार्केट में मंगलवार का दिन निवेशकों के लिए काफी खुशियां लेकर आया। एक तरफ सेंसेक्स जहां फिर से 75 हजार के पार निकल गया तो वहीं निफ्टी ने भी ऑफ टाइम हाई पहुंचकर नया रिकॉर्ड बनाया। हालांकि दिन के अंतिम घंटे में बिकावली का जोर रहा मार्केट में गिरावट दर्ज की गई। अंतिम घंटे में सेंसेक्स 74,482.78 अंक पर और निफ्टी 22,604.85 अंक पर बंद हुआ। यही नहीं, मंगलवार को चार कंपनियों के IPO लिस्ट हुए और चारों ने अपने निवेशकों को निराश नहीं किया।

Advertisement

शेयर मार्केट फिर 75 हजार पार

मंगलवार को सेंसेक्स फिर से 75 हजार के पार निकल गया। हालांकि ऑल टाइम हाई बनाने से कुछ दूर रह गया। मंगलवार को सेंसेक्स बढ़त के साथ 74,710.36 अंक पर खुला। दिन में इसने 75,111.39 का आंकड़ा छुआ। हालांकि यह शाम को 74,482.78 पर बंद हुआ।

Share Market

शेयर मार्केट में मंगलवार को आखिरी के एक घंटे बिकावली पर जोर रहा।

Advertisement

निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

निफ्टी ने मंगलवार को ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बना डाला। यह सुबह 22,661.80 पर खुला और 22,604.85 पर बंद हुआ। दिन में यह 22,783.35 पर पहुंच गया जो इसका ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड है।

Advertisement

सभी IPO का बेहतरीन प्रदर्शन

मंगलवार को चार कंपनियों के IPO शेयर मार्केट में लिस्ट हुए। इनका प्रदर्शन इस प्रकार रहा:
Shivam Chemicals : इस कंपनी का IPO 9 फीसदी प्रीमियम के साथ 48 रुपये पर लिस्ट हुआ। कंपनी ने अपने निवेशकों को लिस्ट होते ही 9 फीसदी का मुनाफा दे दिया। हालांकि लिस्ट के तुरंत बाद इसमें बिकावली देखी गई और यह करीब 2 फीसदी गिरकर 47 रुपये पर आ गया।
Varyaa Creations : इस कंपनी ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया। इसका इश्यू प्राइज 150 रुपये था। मंगलवार को इसका शेयर 90 फीसदी प्रीमियम के साथ 285 रुपये पर लिस्ट हुआ। कंपनी ने निवेशकों को तुरंत ही 90 फीसदी का रिटर्न दे दिया।
Emmforce Autotech : इस कंपनी ने भी निवेशकों को 90 फीसदी का रिटर्न दिया। इसका इश्यू प्राइज 98 रुपये था जो 90 फीसदी के प्रीमियम के साथ 186.20 रुपये पर लिस्ट हुआ। यह दिन में 195 रुपये को पार कर गया था।
JNK India : इस कंपनी ने भी अपने निवेशकों को निराश नहीं किया। कंपनी का IPO 50 फीसदी प्रीमियम के साथ शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ। इसके IPO का इश्यू प्राइज 415 रुपये था। शेयर मार्केट में यह 621 रुपये पर लिस्ट हुआ।

यह भी पढ़ें : IPO से जुड़ी इन बेसिक बातों को जानते हैं आप? आज से इन कंपनियों में रकम लगाने का मौका

यह भी पढ़ें : IPO Vs FPO : क्या हैं दोनों के फायदे और नुकसान? किसमें है निवेश करने का फायदा, जानें पूरी डिटेल्स

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो