Stock Market Opening : दो दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार में उछाल
Stock Market Opening : अंतर्राष्ट्रीय और अमेरिकी बाजार से मिल रहे मिले जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज भी कारोबार की शुरुआत पॉजिटिव मोड पर हुई है। लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद सोमवार को भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। सेंसक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त देखी जा रही है। शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत हरे रंग के साथ हुई है।
गुरुवार और शुक्रवार की गिरावट के बाद इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार (12 June 2023) सुबह बाजार संभलकर कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। गुरुवार की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में आज पॉजिटिव रुख है। शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। खबर लिखे जाने तक बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) करीब 106 अंकों की तेजी के साथ 62,731 के स्तर के पर है, जबकि एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) करीब 35 अंकों की उछाल के साथ 18,598 के स्तर पर खुला।
इससे पहले पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार (9 June 2023 ) को शेयर बाजार कमजोरी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स करीब 223 अंकों की गिरावट के साथ 62,625 के करीब और निफ्टी करीब 71 अंकों की गिरावट के साथ 18,563 के स्तर पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़ें- Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम या मिली राहत, जानें
आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
– आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एमएंडएम, टेक महिंद्रा, एचयूएल, नेस्ले, टाटा मोटर्स, टीसीएस, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, विप्रो, कोटक महिंद्रा, सन फर्मा समेत कई कंपनियों के शेयर तेजी के साथ खुले हैं।
– वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो एलएंडटी, टाइटन, रिलायंस, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट समेत कई कंपनियों के शेयर्स में गिरावट देखी जा रही है।
डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसा मजबूत
आज सोमवार को विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे बढ़कर 82.44 रुपये के स्तर पर खुला है। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ 82.46 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़ें- Gold Price Update : सोना खरीदारों की हुई चांदी, जानें कितना सस्ता हुआ गोल्ड
पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल
- शुक्रवार (9 June 2023) को सेंसेक्स 223 अंकों की गिरावट के साथ 62,625 और निफ्टी 71 अंक लुढ़ककर 18,563 अंकों के स्तर पर बंद हुआ।
- गुरुवार (8 June 2023) को सेंसेक्स 294 अंकों की कमजोरी के साथ 62,848 और निफ्टी 92 अंकों टूटकर 18,634 अंकों के स्तर पर बंद हुआ।
- बुधवार (7 June 2023) को सेंसेक्स 350 अंकों की मजबूती के साथ 63,143 और निफ्टी 127 अंकों की तेजी के साथ 18,726 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
- मंगलवार (6 June 2023) को सेंसेक्स 5 अंकों की बढ़त के साथ 62,793 और निफ्टी 5 अंकों की तेजी के साथ 18,599 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
- सोमवार (5 June 2023) को सेंसेक्स 240 अंक की उछाल के साथ 62,787 और निफ्टी 60 अंकों की तेजी के साथ 18,594 अंक के स्तर पर बंद हुआ।