Stock Market Opening : लगातार चौथे दिन ऑल टाइम हाई पर भारतीय शेयर बाजार, नई ऊचांई सेंसेक्स और निफ्टी
Stock Market Opening: अंतर्राष्ट्रीय और अमेरिकी बाजार से मिल रहे मिले जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में इस कारोबारी हफ्ते के लगातार तीसरे दिन कारोबार की शुरुआत पॉजिटिव मोड पर हुई है। बुधवार आज भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में सेंसक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त देखी जा रही है। शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत हरे रंग के साथ हुई है। इसके साथ ही आज एकबार फिर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। शेयर बाजार में आज फिर सेंसेक्स और निफ्टी ने ऑल टाइम हाई बना दिया है। यह लगातार चौथा दिन है, जब शेयर में ऑल टाइम हाई पर शुरुआत हुई है।
इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन आज बुधवार को (19 July 2023) सुबह बाजार (Stock Market Opening) तेजी के साथ कारोबार करते हुए दिखाई दे रहा है। फिलहाल बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) करीब 203 अंकों की तेजी के साथ 66,998 के स्तर के पर तो एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) करीब 70 अंकों की बढ़त के साथ 19,820 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
इससे पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को भी शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 205 अंकों की बड़ी तेजी के साथ 66,795 के स्तर पर तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) निफ्टी 40 अंकों की उछाल के साथ 19,749 के स्तर पर बंद हुआ।
बाजार का आज का हाल
आज सुबह शुरुआत में बीएसई में करीब 1,606 कंपनियों में कारोबार की शुरुआत हुई। इसमें करीब 969 शेयर तेजी, 518 गिरावट तो 119 कंपनियों के शेयर के स्थिर भाव पर खुले। वहीं 53 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी तो 7 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- सोना 2200 रुपये से ज्यादा सस्ता, खरीददारी के पहले जाने भाव
आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
- आज के चढ़ने वाले शेयर्स (Stock Market Opening) की बात करें तो इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, इन्फोसिस, विप्रो, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक समेत कई कंपनियों के शेयर लाल निशान पर रहे हैं।
- जबकि गिरने वाले शेयर्स की बात करें तो मारुति सुजुकी, आयशर मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सिपला, नेस्ल इंडिया, भारती एयरटेल, समेत कई कंपनियों के शेयर लाल निशान पर रहे।
डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसा कमजोर
आज मंगलवार को विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले कमजोरी के साथ खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की कमजोरी के साथ 82.10 रुपये के स्तर पर खुला है। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की मजबूती के साथ 82.03 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़ें- तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल- डीजल के नए दाम जानिए आपके शहर के लेटेस्ट रेट्स
पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल (Stock Market Opening)
- मंगलवार (18 July 2023) को सेंसेक्स 205 अंकों की तेजी के साथ 66,795 और निफ्टी 40 अंक उछलर 19,749 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
- सोमवार (17 July 2023) को सेंसेक्स 595 अंक बढ़कर नए रिकॉर्ड 66,656 और निफ्टी 147 अंकों की मजबूती के साथ 19,711 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
- शुक्रवार (14 July 2023) को सेंसेक्स 502 अंकों की चढ़कर के 66,060 और निफ्टी 150 अंकों की तेजी के साथ 19,564 अंकों के स्तर पर बंद हुआ।
- गुरुवार (13 July 2023) को सेंसेक्स 670 अंक बढ़कर 66,064 और निफ्टी 29 अंकों की मजबूती के साथ 19,413 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
- बुधवार (12 July 2023) को सेंसेक्स 223 अंकों की नरमी के साथ 65,393 और निफ्टी 55 अंक कमजोरी के साथ होकर 19,384 अंकों के स्तर पर बंद हुआ।