IPL 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन सबसे महंगे बिके ये 5 खिलाड़ी, ऋषभ पंत ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड्स
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन कई खिलाड़ियों पर जमकर धनवर्षा हुई। भारतीय प्लेयर्स पर फ्रेंचाइजियों ने दिल खोलकर पैसा लुटाया, तो विदेशी नामों पर बड़ी बोली लगाने से ज्यादातर टीमें परहेज करती हुई नजर आईं। डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ी अनसोल्ड रहे, तो वेंकटेश अय्यर पर केकेआर जमकर मेहरबान हुई। आइए आपको बताते हैं पहले दिन कौन से वो पांच खिलाड़ी रहे, जिन पर हुई पैसों की बरसात।
ऋषभ पंत
मेगा ऑक्शन की शुरुआत से पहले ही माना जा रहा था कि ऋषभ पंत के नाम पर सबसे बड़ी बोली लग सकती है और हुआ भी ठीक ऐसा ही। पंत का नाम आते ही फ्रेंचाइजियों के बीच भारतीय विकेटकीपर को टीम में शामिल करने की होड़ सी मच गई। पंत के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जोरदार जंग देखने को मिली। हालांकि, आखिर में बाजी लखनऊ के नवाब मारने में सफल रहे और उन्होंने पंत को 27 करोड़ खर्च करते हुए टीम से जोड़ा। पंत ऑक्शन में बिकने वाले आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
श्रेयस अय्यर
पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर पर भी खूब धनवर्षा हुई। अय्यर के लिए ऑक्शन टेबल पर जमकर लड़ाई हुई। भारतीय बल्लेबाज को पाने के लिए केकेआर, लखनऊ सुपर जायंट्स ने पूरा जोर लगाया, लेकिन आखिर में अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ की बोली लगाते हुए अपनी टीम में शामिल कर लिया।
वेंकटेश अय्यर
श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल नहीं कर पाई केकेआर ने वेंकटेश अय्यर के लिए दिल खोलकर पैसा बहाया। वेंकटेश के नाम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता के बीच बीडिंग वॉर देखने को मिली। हालांकि, आखिर में केकेआर वेंकटेश को 23.75 करोड़ में खरीदकर बाजी मारने में सफल रही।
युजवेंद्र चहल
भले ही युजवेंद्र चहल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हों, लेकिन इसका असर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में नहीं दिखा। चहल के नाम पर जमकर बोली और उन्हें आखिर में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ की मोटी रकम देते हुए अपनी टीम से शामिल किया। चहल आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर भी बन गए हैं।
अर्शदीप सिंह
टी-20 इंटरनेशनल में इस साल सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच जोरदार जंग देखने को मिली। अर्शदीप के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 15.75 करोड़ की आखिरी बोली लगाई, लेकिन पंजाब किंग्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर दिया। इसके बाद अर्शदीप के लिए हैदराबाद ने 18 करोड़ की बोली लगाई, जिसको स्वीकार करते हुए पंजाब ने आरटीमएम की मदद से अर्शदीप को फिर से टीम में शामिल कर लिया।