अडानी और अंबानी नहीं, ये रईस आदमी रोज देता है 6 करोड़ का दाम, जानिए कोई है ये व्यक्ति
India's Most Generous Man: भारत में कई ऐसे बिजनेसमैन है, जो दुनिया की सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल हैं। ये बिजनेस के साथ-साथ लोगों की मदद करने के लिए करोड़ों रुपये का दाम करते रहते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि एक भारतीय ऐसा भी है, जो हर दिन लगभग 6 करोड़ का दान देते हैं। अब सवाल ये उठता है कि ये व्यक्ति कौन है, जो अपने इतना उदार है।
जी नहीं, ये दुनिया के अमीर आदमियों की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी या गौतम अडानी नहीं हैं। हम HCL टेक्नोलॉजीज के संस्थापक शिव नाडर की बात हैं, जो सबसे परोपकारी व्यक्ति बताए जा रहे हैं।
रिपोर्ट में मिली जानकारी
हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें इसके बारे में बताया गया है। गुरुवार एडलगिव-हुरुन इंडिया जेनेरस लिस्ट 2024 की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें ये बात सामने आई है कि 79 साल के शिव नाडर ने 2024 में 2,153 करोड़ रुपये का दान दिया। इसके मतलब उन्होंने हर दिन के हिसाब से लगभग 5.9 करोड़ रुपये का दान किया है।
बता दें कि ये तीसरी बार है ति नाडर भारत के सबसे उदार परोपकारी व्यक्ति की लिस्ट में सबसे आगे रहे हैं। नाडर का शिव नादर फाउंडेशन सबसे बड़ा कारण है। बता दें कि ये फाउंडेशन खासकर शिक्षा और तकनीकी के लिए काम करती है।
लिस्ट में अंबानी भी हैं शामिल
नाडर के बाद इस लिस्ट में दूसरा नाम मुकेश अंबानी और उनके परिवार का है, जिन्होंने 407 करोड़ रुपये योगदान दिया है। यानी कि नाडर उनसे अभी भी 1,992 करोड़ रुपये के दान के साथ आगे चल रहे हैं। इसके बाद लिस्ट में नंदन नीलेकणि और कृष्णा चिवुकुला हैं।
कितनी है नाडर की कुल संपत्ति
फोर्ब्स के रिपोर्ट में बताया गया शिव नादर की कुल संपत्ति फिलहाल 40.5 बिलियन अमरीकी डॉलर यानी 341692 करोड़ रुपये है। HCL टेक्नोलॉजीज का मार्केट कैप पिछले दिन तक 4.95 लाख करोड़ रुपये पर था। 2020 में नाडर ने HCL टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद उनकी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा ने इस पद को संभाला। नाडर अब सलाहकार के पद पर काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में उछाल! जानें आज के ताजा भाव