Patna से दिल्ली के लिए आज 6 स्पेशल ट्रेनें, गाड़ी संख्या और टाइम नोट कर लें
Festival Special Train: अक्टूबर और नवंबर का महीना त्योहारी महीना रहा है। इसके लिए भारतीय रेलवे 7 हजार से ज्यादा ट्रेनें चलाने का ऐलान किया। त्योहार के खत्म होने के बाद अब लोग अपने कार्यस्थल पर वापसी कर रहे हैं। वापसी के लिए रेलवे रोज कई नई ट्रेनें चला रहा है। जिन लोगों को अभी तक टिकट नहीं मिल पाया है वह 11 नवंबर से चलने वाली इन ट्रेनों में टिकट बुक कर सकते हैं। स्पेशल ट्रेनों से चलने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट यहां देखें।
पटना से दिल्ली स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या- 02251, पटना-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 07:30
गाड़ी संख्या- 03124, पटना-कोलकाता स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 12:15
गाड़ी संख्या- 03329, पटना-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 14:05
गाड़ी संख्या- 03253, पटना- सिकंदराबाद जं. स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 15:00
गाड़ी संख्या- 02393, पटना- नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 20:10
गाड़ी संख्या- 06086, पटना-एर्णाकुलम जं. स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 23:45
ये भी पढ़ें: Chhath Special Train: बिहार में आज से चलेंगी ट्रेनें, 22 नवंबर तक का ये रहेगा शेड्यूल
गोरखपुर और वाराणसी से स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या- 04217, वाराणसी-लखनऊ स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 06:25
गाड़ी संख्या- 09044, गोरखपुर-डहाणू रोड़ स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 13:00
गाड़ी संख्या- 09080, गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 14:30
गाड़ी संख्या- 01028, गोरखपुर-दादर स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 14:45
गाड़ी संख्या- 01416, गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 17:30
गाड़ी संख्या- 09804, गोरखपुर-वलसाड स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 18:05
गाड़ी संख्या- 09094, गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल ट्रेन, प्रस्थान का समय- 22:00
इसके अलावा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में 22 नवंबर तक 89 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। ये लिस्ट पूर्व मध्य रेलवे ने जारी की है। इस दौरान पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने यात्रियों को सलाह देते हुए कहा कि वापसी के लिए किसी तरह की जल्दबाजी न करें। इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए हैं। रेलवे स्टेशन ज्यादा पुलिस बल के साथ मेडिकल टीमें भी मौजूद रहेंगी।
ये भी पढ़ें: Chhath मनाकर लौटने वालों को फटाफट मिलेगा टिकट! 8 नवंबर से चलेंगी ये ट्रेनें