होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

SpiceJet जल्द शुरू करेगा ये खास प्लेन, लक्षद्वीप और हैदराबाद जैसे शहरों में मिलेगी सर्विस

SpiceJet ने घोषणा की है कि वह 2025 में सीप्लेन को शुरू करने की तैयारी में है। ये प्लान पूरे देश में 20 रूट्स पर ऑपरेशनल होंगे।
06:02 PM Nov 09, 2024 IST | Ankita Pandey
Sea Plane
Advertisement

जानी मानी एयरलाइंस स्पाइसजेट ने बताया कि अगले साल वे देश में सीप्लेन को लाने की तैयारी में है। बता दें कि स्पाइसजेट 2025 में लक्षद्वीप, हैदराबाद, गुवाहाटी और शिलांग सहित 20 रूट पर सीप्लेन ऑपरेशन शुरू करने वाली है। इस के लिए एयरलाइन ने कई लोकेशन पर सीप्लेन ट्रायल के लिए डी हैविलैंड से पार्टनरशिप की है। यह कंपनी को जरूरी इंजीनियरिंग, तकनीकी और लॉजिस्टिक सपोर्ट देती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Advertisement

शनिवार को दी जानकारी

कंपनी ने आज यानी शनिवार को स्पाइसजेट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने की, जब वे विजयवाड़ा में प्रकाशम बैराज से श्रीशैलम बांध तक सीप्लेन प्लाइट्स का प्रदर्शन कर रहे थे। इसमें आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू भी शामिल हुए।

स्पाइसजेट ने बताया कि स्पाइसजेट ने कई लोकेशन पर सीप्लेन ट्रायल की शुरुआत की है,जिसके लिए इसने  डी हैविलैंड से पार्टनरशिप की है। यह कंपनी को जरूरी इंजीनियरिंग, तकनीकी और लॉजिस्टिक सपोर्ट देता है। बता दें कि डी हैविलैंड एक ऐसी कंपनी है जो कमर्शियल और मिलिट्री प्लेन को डिजाइन करती है।

बता दें कि कंपनी लक्षद्वीप, हैदराबाद, गुवाहाटी और शिलांग सहित 20 मार्गों पर सीप्लेन सर्विस देने की तैयारी में है। इसके साथ एयरलाइन बेसिक फ्रेमवर्क के तैयार होने के साथ ही प्रमुख मार्गों पर कनेक्टिविटी शुरू करने की तैयारी कर रही है।

Advertisement

स्पाइसजेट के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने कहा कि सीप्लेन में भारत की रीजनल कनेक्टिविटी को बदलने की क्षमता है, जो देश के कुछ सबसे आश्चर्यजनक, फिर भी दूरदराज के हिस्सों तक एक्सेस शुरू करती है। स्पाइसजेट ने हमेशा बड़े सपने देखने की हिम्मत की है और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और केंद्रीय मंत्री के राममोहन नायडू जैसे दूरदर्शी नेताओं के सपोर्ट से, हम भारत में एक बार फिर सीप्लेन ऑपरेशन को जीवंत करने के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं।

Sea Plane

सच्चा गेम-चेंजर सीप्लेन

स्पाइस शटल की सीईओ अवनी सिंह ने कहा, 'रीजनल कनेक्टिविटी में हमारी यात्रा एक उद्देश्यपूर्ण यात्रा रही है, जो इस विश्वास पर आधारित है कि हर कोई, चाहे वह कितना भी दूर क्यों न हो, सस्ती और कुशल हवाई यात्रा का हकदार है, और आज, हम भारत में सीप्लेन संचालन में सबसे आगे होने के लिए उत्साहित हैं।

अवनी सिंह ने बताया कि सीप्लेन हमारे जैसे देश के लिए एक सच्चा गेम-चेंजर हो सकता है, जहां अलग-अलग भौगोलिक स्थितियां- कोस्टलाइन, आईलैंड और नदी वाले इलाके हैं। उन्होंने कहा कि सीप्लेन के साथ, हम इन बाधाओं को पार कर सकते हैं और तटीय क्षेत्रों, द्वीपों और दूरदराज के इलाकों तक कनेक्टिविटी पहुंचा सकेंगे।

क्या है Sea Plane?

सीप्लेन एक तरह का एयरक्राफ्ट है, जो पानी पर उतर सकता है, तैर सकता है और उड़ान भी भर सकता है। बता दें कि सीप्लेन को फ्लाइंग बोट भी कहा जाता है। इसके भी इस प्रकार होते हैं। ये प्लेन पानी पर चलने के लिए ही डिजाइन  किए गए हैं।  आम तौर पर सीप्लेन में दो  फ्लोट्स होते हैं, जो इसे सहारा देते हैं ।

फ्लोट्स  इन प्लेन्स के लिए पहिये का काम करते हैं और क्योंकि इनमें कोई पहिया नहीं होता है तो वे जमीन पर नहीं चल सकते हैं। इन प्लेन में आम तौर पर 14 सीट हो सकती है।

 

यह भी पढ़ें - इन 8 देशों में इंडियन करेंसी बना देगी आपको मालामाल, एक देश में 1 रुपया है 500 के बराबर

Open in App
Advertisement
Tags :
airlineSpiceJetSpiceJet Airline
Advertisement
Advertisement