whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बिजनेस शुरू करने के टिप्स, जान लें फायदे और नुकसान

Tips for Online Business : ऑनलाइन बिजनेस करना लगभग हर शख्स का सपना होता है। परेशानी तब होती है जब उसे ऑनलाइन बिजनेस के बारे में पता ही नहीं होता। आज फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे कई प्लेटफॉर्म हैं जहां आप ऑनलाइन बिजनेस कर सकते हैं।
06:47 PM May 02, 2024 IST | Rajesh Bharti
ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बिजनेस शुरू करने के टिप्स  जान लें फायदे और नुकसान
Online Business Tips

Tips for Online Business : ऑनलाइन बिजनेस के लिए खुद की वेबसाइट या ऐप अच्छा ऑप्शन माना जाता है। लेकिन इसके लिए काफी रकम खर्च करनी होती है। ऐसे में मौजूदा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजन, मिंत्रा, मिशो आदि के जरिए अपने प्रोडक्ट बेचकर बिजनेस शुरू कर सकते हैं। हालांकि इन प्लेटफॉर्म पर बिजनेस करने के लिए कई तरह की चीजों की जरूरत पड़ती है।

Advertisement

सामान खरीदकर भी बेच सकते हैं

इन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बिजनेस करने के लिए जरूरी नहीं कि आपको अपने प्रोडक्ट बनाकर ही बेचने होंगे। आप किसी कंपनी से थोक में सामान खरीदकर उन्हें इन प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं। यह सर्विस बिजनेस होता है। इन प्लेटफॉर्म पर ज्यादातर लोग इसी तरह का बिजनेस करते हैं। इसके लिए बहुत ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती। कोई भी शख्स थोड़ी सी जगह में ऑनलाइन प्रोडक्ट बेच सकता है। सिर्फ इतनी जगह की जरूरत पड़ती है जितने में प्रोडक्ट आ जाएं।

Online Business Tips

Online Business Tips

Advertisement

कराना होगा रजिस्ट्रेशन

इन प्लेटफॉर्म पर बिजनेस करने के लिए यहां सेलर अकाउंट बनाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए इन चीजों की जरूरत पड़ेगी:

Advertisement

  • फोन नंबर
  • ई-मेल आईडी
  • GST रजिस्ट्रेशन नंबर
  • बैंक अकाउंट

यह है शुरुआत का तरीका

मान लीजिए आप Amazon के जरिए प्रोडक्ट बेचकर बिजनेस करना चाहते हैं। ऐसे में आपको यहां सेलर अकाउंट बनवाना होगा। इसे इस प्रकार बनाएं:

  • Amazon की ऑफिशियल वेबसाइट amazon.in पर जाएं। यहां ऊपर राइट कॉर्नर में लिखे Hello, sign in पर जाएं। यहां क्लिक नहीं करना है।
  • अब आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे। इसमें लिखे Create your free business account पर क्लिक करें।
  • अब जो पेज खुलेगा वहां Create a free account लिखा दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी टाइप करनी होगी। कुछ और प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपना अकाउंट बनाना होगा।
  • जब अकाउंट बन जाएगा तो आपको अपने प्रोडक्ट लिस्ट करने होंगे। प्रोडक्ट लिस्ट करने में कोई भी परेशानी आए तो कस्टमर केयर को फोन करके मदद ले सकते हैं।

इन प्लेटफॉर्म के ये हैं फायदे

  • बिजनेस के लिए किसी दुकान या गोदाम की जरूरत नहीं होती। घर से भी काम कर सकते हैं।
  • वेबसाइट या प्रोडक्ट के प्रचार के लिए खुद एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ता। सारा खर्च ई-कॉमर्स कंपनी की ओर से होता है।
  • कंपनी की तरफ से समय-समय पर सेल और दूसरे ऑफर आते रहते हैं जिससे बिक्री बढ़ती रहती है।

यह भी पढ़ें : बिजनेस शुरू करने का है प्लान? घर बैठे बनाएं कंपनी, जानें रजिस्ट्रेशन का आसान प्रोसेस

इन प्लेटफॉर्म के ये हैं नुकसान

  • प्रोडक्ट बिकने से आई रकम को ये कंपनियां तुरंत सेलर को नहीं देतीं। 15 दिन या 1 महीने तक की बिक्री का पैसा ये प्लेटफॉर्म अपने पास रखते हैं। इसके बाद अपना कमीशन काटकर रकम को सेलर के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देती हैं।
  • कमीशन के रूप में कमाई का एक बड़ा हिस्सा (30% तक) इन कंपनियों के पास चला जाता है।
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो