whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Stock Market खुलते ही झूमे करोड़ों इन्वेस्टर्स, सेंसेक्स में जबरदस्त तेजी के क्या कारण?

Stock Market BSE Sensex NSE Nifty Update: स्टॉक मार्किट आज 'हरियाली' आ गई है जिससे करोड़ों इन्वेस्टर्स झूम उठे हैं। सेंसेक्स में 960 अंक की जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।
10:42 AM Nov 19, 2024 IST | Sameer Saini
stock market खुलते ही झूमे करोड़ों इन्वेस्टर्स  सेंसेक्स में जबरदस्त तेजी के क्या कारण

Stock Market BSE Sensex NSE Nifty Update: शेयर मार्केट में आज यानी 19 नवंबर को फिर एक बार जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में आज (10:15 बजे) 960 अंक से ज्यादा की तेजी आई है जिसके बाद ये 78,200 से ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी 270 अंक (1.14%) से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है, ये 23,700 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

Advertisement

सेंसेक्स में जबरदस्त तेजी के क्या कारण?

इंडियन शेयर मार्केट में मंगलवार को आई तेजी का बड़ा कारण वैश्विक संकेतों में सुधार और घरेलू इन्वेस्टर्स का सकारात्मक रुख रहा है। अमेरिकी शेयर मार्केट में सोमवार को बढ़त देखने को मिली थी, जिसका असर एशियाई बाजारों पर साफ देखा जा रहा है। जापान का निक्केई इंडेक्स लगभग 1% की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा। इन सकारात्मक ग्लोबल सिग्नल्स ने भारतीय इन्वेस्टर्स का मनोबल बढ़ाया, जिससे बाजार में खरीदारी का माहौल बन गया है।

इन शेयर्स में उछाल

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 27 में से 30 कंपनियों के शेयरों में तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहा था। सबसे ज्यादा तेजी IRFC (5.5%), महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स और एनटीपीसी के शेयर्स में 2% से ज्यादा की बढ़त देखी गई है।

Advertisement

ये भी पढ़ें : Train Cancel: IRCTC ने कैंसिल कीं 20 से ज्यादा ट्रेनें, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

Advertisement

रुपये की मजबूती भी उछाल का कारण

डॉलर के मुकाबले रुपये में भी मजबूती देखी गई है। शुरुआती कारोबार में रुपया 2 पैसे चढ़कर 84.40 पर पहुंच गया है। रुपये में मजबूती के कारण घरेलू शेयर बाजार में रिकवरी को बताया जा रहा है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एशियाई मुद्राओं की मजबूती भी उछाल का कारण है।

कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी

दूसरी तरफ ब्रेंट क्रूड ऑइल के भाव में 0.19% की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और ये 73.44 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। पिछले पांच सीजन में यह 2% से ज्यादा उछाला है, जिससे इंडियन इकॉनमी पर दबाव बनता दिख रहा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो