Stock Market Update: रच दिया इतिहास...पहली बार 85 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स, चेक करें लेटेस्ट अपडेट
Stock Market BSE Sensex NSE Nifty Updates: आज यानी 24 सितंबर को शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिल रही है। बाजार ने आज फिर एक बार नया ऑल टाइम हाई लगाया है। आज शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 85,058 और निफ्टी ने 25,981 का ऑल टाइम हाई लगाया है। अभी (10:30 बजे) सेंसेक्स में 90 अंक से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है जिसके बाद सेंसेक्स 85 हजार से ऊपर कारोबार कर रहा है। बता दें कि ये पहली बार है जब सेंसेक्स 85 हजार के पार पहुंचा है।
टॉप गैनर्स में ये शेयर्स सबसे ऊपर
दूसरी तरफ निफ्टी में भी इस वक्त 25 अंक की तेजी देखने को मिल रही है, जिसके बाद ये 25,963 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। बता दें कि आज सबसे ज्यादा तेजी मेटल और एनर्जी शेयर्स में देखने को मिल रही है। जबकि FMCG, IT और बैंकिंग शेयर्स में गिरावट देखने को मिल रही है। टॉप गैनर्स कि बात करें तो इसमें सबसे ऊपर 3% की तेजी के साथ वेदांत का शेयर आज सबसे ऊपर बना हुआ है जबकि टाटा स्टील के शेयर में भी 3% की तेजी देखने को मिल रही है।
जानें एशियाई मार्केट का हाल
भारतीय शेयर बाजार की तरह एशियाई मार्केट में भी तेजी देखने को मिल रही है। अमेरिकी बाजार का डाओ जोंस 23 सितंबर को 0.15 परसेंट बढ़कर 42,124 के लेवल पर क्लोज हुआ। जबकि नैस्डैक में 0.14 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ ये 17,974 और S&P 500 0.28% चढ़कर 5,718 पर क्लोज हुआ। यही नहीं चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है। शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में जहां 1.79 परसेंट तो कोरिया के कोस्पी में 0.066 परसेंट की तेजी दर्ज की गई है।
FIIs ने 404.42 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे
फॉरेन इन्वेस्टर्स भी लगातार भारतीय शेयर बाजार में तेजी से इन्वेस्ट कर रहे हैं। NSE डेटा के मुताबिक, FIIs ने 23 सितंबर को 404.42 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। जबकि DIIs ने 1,022.64 करोड़ रुपए के शेयर बाय किए हैं।
ये भी पढ़ें : अनमोल अंबानी पर लगा 1 करोड़ का जुर्माना, SEBI ने इस मामले में की बड़ी कार्रवाई