होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Stock Market आज खुलेगा या नहीं? जानें कल क्या होगा बाजार का मिजाज?

Stock Market Holidays in 2025: शेयर बाजार में आज क्रिसमस के मौके पर ट्रेडिंग नहीं होगी। अगले साल भी बाजार में कई छुट्टियां हैं। शनिवार-रविवार के साप्ताहिक अवकाश को छोड़कर बाजार 2025 में कई दिन बंद रहेगा।
07:46 AM Dec 25, 2024 IST | News24 हिंदी
Advertisement

Stock Market Holiday: शेयर मार्केट आज क्रिसमस की छुट्टी मना रहा है, यानी आज बाजार में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। मंगलवार को बाजार लगभग सपाट बंद हुआ। जबकि सोमवार को तेजी देखने को मिली थी। ऐसे में अब सवाल यह है कि गुरुवार को मार्केट का मूड कैसे होगा?

Advertisement

इनसे तय होगी चाल

शेयर बाजार की चाल कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है। इसमें ग्लोबल मार्केट को लेकर आने वाली खबरें भी शामिल हैं। अब चूंकि आज अमेरिकी सहित अधिकांश बड़े बाजार भी बंद हैं, तो मार्केट को प्रभावित करने वालीं दूसरी खबरें और कल क्लोजिंग बेल बजने के बाद सामने आए अपडेट ही गुरुवार को स्टॉक मार्केट की दिशा तय करेंगे।

यह भी पढ़ें - Upcoming demergers: 2025 में बाजार में होगा बहुत कुछ, इन 5 Demergers पर रहेगी सबकी नजर

यह आम बात, लेकिन...

कल यानी 24 दिसंबर को विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) भारी बिकवाली करके गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, FIIs ने एक ही दिन में बाजार से 2,454.21 करोड़ रुपये से अधिक निकाले हैं। वैसे, साल के आखिरी सप्ताह में विदेशी निवेशक आमतौर पर ऐसा करते हैं और 15 जनवरी के बाद उनकी तरफ से भारतीय बाजार में आने वाले पैसे का फ्लो बढ़ जाता है। लेकिन यहां चिंता की बात है बिकवाली का बड़ा आंकड़ा।

Advertisement

इन सेक्टर्स से मोह भंग?

विदेशी निवेशकों ने दिसंबर के पहले 15 दिनों में करीब 22,766 करोड़ रुपये की खरीदारी की और मंगलवार को 2,454.21 करोड़ रुपये से ज्यादा निकाल लिए। पिछले 15 दिनों में FIIs ने जिन सेक्टर में बिकवाली की थी, इसमें ऑयल एंड गैस, FMCG, और ऑटो शामिल हैं। ऑटो सेक्टर में FIIs ने अक्टूबर में 10440 करोड़, नवंबर में 7464 करोड़ और 15 दिसंबर तक 1823 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी।

घरेलू निवेशकों की खरीदारी

विदेशी निवेशकों के रुख पर हमारे बाजार की चाल काफी निर्भर करती है, ऐसे में क्रिसमस से पहले बड़ी बिकवाली का असर क्रिसमस के बाद मार्केट पर नजर आ सकता है। हालांकि, एक अच्छी बात यह रही है कि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने मंगलवार को बाजार में 2,819.25 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

2025 में कब-कब छुट्टी?

बीएसई और एनएसई के कैलेंडर के अनुसार, 2025 में कुल 14 दिन (शनिवार और रविवार को छोड़कर) बाजार में छुट्टी रहेगी।

26 फरवरी (बुधवार): महाशिवरात्रि
14 मार्च (शुक्रवार): होली
31 मार्च (सोमवार): ईद-उल-फितर
10 अप्रैल (गुरुवार): महावीर जयंती
14 अप्रैल (सोमवार): अंबेडकर जयंती
18 अप्रैल (शुक्रवार): गुड फ्राइडे
1 मई (गुरुवार): महाराष्ट्र दिवस
15 अगस्त (शुक्रवार): स्वतंत्रता दिवस
27 अगस्त (बुधवार): गणेश चतुर्थी
2 अक्टूबर (गुरुवार): गांधी जयंती
21 अक्टूबर (मंगलवार): दिवाली (लक्ष्मी पूजन)
22 अक्टूबर (बुधवार): दिवाली (बलिप्रतिपदा)
5 नवंबर (बुधवार): गुरुनानक देव जयंती
25 दिसंबर (गुरुवार): क्रिसमस

Open in App
Advertisement
Tags :
christmasStock Market
Advertisement
Advertisement