whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

FD या दूसरे इन्वेस्टमेंट की तुलना में शेयर बाजार से कैसे कमाएं ज्यादा रिटर्न?

Stock Market Earn Money Tips: शेयर बाजार के माध्यम से हाई रिटर्न कमाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं कि कैसे FD या दूसरे इन्वेस्टमेंट की तुलना में शेयर बाजार से मोटी कमाई हो सकती है।
10:30 AM Nov 22, 2024 IST | Simran Singh
fd या दूसरे इन्वेस्टमेंट की तुलना में शेयर बाजार से कैसे कमाएं ज्यादा रिटर्न
स्टॉक मार्केट से पैसे कमाने के टिप्स

Stock Market Earn Money Tips: निवेश के तौर तरीके अब बदल गए हैं। नए जमाने में लोग कम जोखिम के चक्कर में रिटर्न से समझौता नहीं करना चाहते। उन्हें भले ही जोखिम भरी डगर पर चलना पड़े, लेकिन उन्हें हाई रिटर्न की तलाश रहती है। शेयर बाजार लोगों की इस तलाश को पूरी करने का एक माध्यम बन गया है। बीते कुछ सालों में बाजार ने शानदार रिटर्न दिया है। यही वजह है कि इससे रिश्ता जोड़ने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। शेयर बाजार में ट्रेडिंग के लिए जरूरी डीमैट अकाउंट की संख्या अक्टूबर 2024 में बढ़कर 17.9 करोड़ हो गई। इस महीने करीब 35 लाख नए डीमैट खाते खोले गए थे। भले ही स्टॉक मार्केट में इस समय लाली छाई हुई है, लेकिन इसने निवेशकों को काफी हरियाली दिखाई है।

Advertisement

कारगर रणनीति

यदि आप भी रिस्क से इश्क में यकीन रखते हैं, तो शेयर बाजार हाई रिटर्न कमाने का सबसे बेहतरीन माध्यम है। हालांकि, यहां FD या दूसरे पारंपरिक साधनों के मुकाबले ज्यादा सतर्क रहने की ज़रूरत है। स्टॉक मार्केट में सक्सेस होने का पहला और सबसे ज़रूरी लेसन है - रिसर्च। जितना ज्यादा आप शोध करेंगे, उतना ही आपके बाजार में डटकर खड़े रहने की संभावना रहेगी। किस शेयर में पैसा लगाना है, क्यों लगाना है और प्रॉफिट की क्या संभावनाएं हैं , इसकी जानकारी आपको निवेश से पहले होनी चाहिए। यदि आप बिना अपना दिमाग लगाये किसी के कहने भर से निवेश करते हैं, तो नुकसान की आशंका ज्यादा रहेगी। दिग्गज निवेशक एक रणनीति पर काम करते हैं - गिरावट पर खरीदो और उछाल पर बेचो। आप भी इस रणनीति पर अमल कर सकते हैं, लेकिन पर्याप्त रिसर्च के साथ।

रिटर्न का उदाहरण

रिटर्न की अगर हम बात करें, तो  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) शेयर पिछले साल जुलाई में 700 रुपए के आसपास चल रहा था और आज 4,717 रुपए पर पहुंच गया है। क्या इतना रिटर्न आपको कोई FD दे सकती है? लेकिन ऐसा रिटर्न कमाने के लिए आपको और भी कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है। पैनी स्टॉक्स से हमेशा दूरी बनाए रखें, ये एक झटके में पैसा डबल करने का लालच ज़रूर देते हैं लेकिन पैसा डूबने की आशंका भी बहुत ज्यादा रहती है।

Advertisement

उदाहरण के तौर पर Rolta India के शेयर एक समय पर अच्छा रिटर्न दे रहे थे, लेकिन आज कंपनी दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है। इस प्रक्रिया तक पहुंचने से पहले ही निवेशकों का बड़ा अमाउंट डूब चुका था। लिहाजा,निवेश के लिए किसी भी शेयर का चयन कंपनी की ग्रोथ देखकर करें। कोशिश करें कि बड़ी और स्थापित कंपनी के ही शेयर खरीदें। भले ही उनका शेयर महंगा होगा, लेकिन उसमें आपका पैसा डूबने की आशंका बेहद सीमित रहेगी। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी के शेयरों में सुनामी आई थी, लेकिन समूह के शेयर आज फिर उड़ान भर रहे हैं।

Advertisement

 ये भी पढ़ें- Penny Stocks: 10 रुपये से कम कीमत वाले ये 5 स्टॉक्स आपको बना सकते हैं मालामाल!

टुकड़ों में करें निवेश

बाजार में एकदम से बड़ी रकम लगाने से बचें। टुकड़ों में निवेश करें। ऐसे में यदि बाजार बड़ी गिरावट का सामना करता भी है, तो आपका पूरा पैसा ब्लॉक नहीं होगा। पहले से ही तय कर लें कि हर दिन या हर हफ्ते कितना निवेश करना है। साथ ही हमेशा लंबी अवधि के निवेश के बारे में सोचें। शॉर्ट टर्म में मुनाफा कमाने की चाह रखने वालों को घाटा भी उठाना पड़ता है। इसके साथ ही बाजार में गिरावट से घबराएं नहीं।

अमूमन निवेशक गिरावट देखकर घबरा जाते हैं और बाजार से पैसा निकाल लेते हैं, जो पूरी तरह गलत है। भारत की अर्थव्यवस्था काफी मजबूत है। तमाम रेटिंग एजेंसी हामरी अर्थव्यवस्था के मजबूती पर मुहर लगा चुकी हैं। लिहाजा, बाजार में गिरावट आती भी है, तो कुछ समय बाद हालात फिर पहले जैसे हो जाएंगे। इसलिए वेट एंड वॉच की रणनीति अपनाएं।

लालच बुरी बला है

कई निवेशक अपने निवेश पर अच्छा-खासा मुनाफा होने पर भी स्टॉक नहीं बेचते। उन्हें प्रॉफिट का ग्राफ और चढ़ने की उम्मीद होती है। यह लालच भारी भी पड़ सकता है। यदि आपको लगता है कि जितने मुनाफे की उम्मीद आप लगा रहे थे, उतना मिल गया है तो कुछ स्टॉक्स बेचना अच्छा है। कई बार ऐसा होता है कि अधिक समय तक होल्ड करने से मुनाफे का ग्राफ चढ़ने की बजाये गिर जाता है। यदि आप इन सब बातों का पालन करते हैं, तो FD जैसे विकल्पों से अधिक लाभ शेयर बाजार में कमा सकते हैं।

 ये भी पढ़ें- आप भी पर्सनल लोन के लिए करना चाहते है अप्लाई, तो इन बातों का रखें ख्याल

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो