whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Stock Market के लिए साल की अच्छी शुरुआत, 2025 में कितने दिन बंद रहेगा बाजार?

Stock Market Update: भारत सहित दुनियाभर के शेयर बाजारों के लिए यह साल बेहद महत्वपूर्ण है। नए अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ ले रहे हैं।
01:44 PM Jan 01, 2025 IST | News24 हिंदी
stock market के लिए साल की अच्छी शुरुआत  2025 में कितने दिन बंद रहेगा बाजार

Stock Market Holidays In 2025: नए साल के पहले दिन जब दुनिया के अधिकांश शेयर बाजार छुट्टी मना रहे हैं, भारतीय स्टॉक मार्केट निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरते हुए हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। खबर लिखे जाने तक BSE सेंसेक्स 390 और NSE निफ्टी 104 अंकों से ज्यादा की बढ़त हासिल कर चुके थे। आमतौर पर माना जाता है कि नए साल के पहले दिन जो होता है, उसके साल के अधिकांश दिन होने की संभावना बढ़ जाती है। इस लिहाज से देखें तो मार्केट से अच्छे संकेत मिल रहे हैं।

Advertisement

महत्वपूर्ण है यह साल

यह साल शेयर बाजार के लिए काफी महत्वपूर्ण है। 20 जनवरी को अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कार्यभार संभालेंगे। वह लगातार टैरिफ बढ़ाने की बातें करते रहे हैं। उन्होंने चीन के साथ-साथ भारत के सामान पर भी टैरिफ में इजाफे की बात कही है। यदि वह अपनी बातों को एक्शन में तब्दील करते हैं, तो बहुत कुछ बदल सकता है। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ट्रंप की चीन विरोधी नीतियों का फायदा भारत को मिल सकता है। पिछले साल बड़ी संख्या में विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार से पैसा निकालकर चीनी मार्केट में लगाया था। ट्रंप राज शुरू होने के बाद इसके रिवर्स होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें - 2025 में कैसे पूरा होगा अमीर बनने का सपना? इन Mutual Funds के पास है जवाब

Advertisement

ऐसे बढ़ सकती है रफ्तार

विदेशी निवेशकों का हमारे बाजार की चाल निर्धारित करने में बहुत बड़ा हाथ रहता है। 2024 के आखिरी कुछ महीनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय बाजार में काफी बिकवाली की, जिसका असर मार्केट की सुस्ती के रूप में सामने आया। ऐसे में अगर ट्रंप के शासन में यूएस इन्वेस्टर्स चीनी बाजार से पैसा निकालते हैं, तो उसके भारत के बाजार में आने की संभावना सबसे ज्यादा रहेगी। इससे हमारा मार्केट पहले से ज्यादा स्पीड से दौड़ सकता है।

Advertisement

इस साल 14 दिन अवकाश

अब जब शेयर मार्केट की बात निकली है, तो यह भी जान लेते हैं कि 2025 में बाजार कुल कितने दिन बंद रहेगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने हाल ही में अपना 2025 का हॉलिडे कैलेंडर जारी किया है। इस साल बाजार साप्ताहिक अवकाश छोड़कर कुल 14 दिन बंद रहेगा। फरवरी, मई, नवंबर और दिसंबर में 1-1 छुट्टी रहेगी। इसी तरह, मार्च और अगस्त में दो-दो छुट्टियां होंगी। इसके अलावा, अप्रैल और अक्टूबर में तीन-तीन दिन बाजार बंद रहेगा।

कुछ छुट्टियां वीकेंड पर

26 जनवरी, यानी रिपब्लिक डे के उपलक्ष्य में शेयर बाजार भी बंद रहता है, लेकिन इस बार गणतंत्र दिवस रविवार को पड़ रहा है और रविवार को बाजार का साप्ताहिक अवकाश रहता है। इसके अलावा भी कुछ छुट्टियां वीकेंड यानी शनिवार या रविवार को हैं। राम नवमी (6 अप्रैल) और मुहर्रम (6 जुलाई) रविवार को हैं, जबकि बकरा ईद (7 जून) शनिवार को, इस वजह से मार्केट में अतिरिक्त छुट्टी नहीं होगी।

2025 में इन मौकों पर रहेगी छुट्टी

  • 26 फरवरी (बुधवार): महाशिवरात्रि
  • 14 मार्च (शुक्रवार): होली
  • 31 मार्च (सोमवार): ईद-उल-फितर
  • 10 अप्रैल (गुरुवार): महावीर जयंती
  • 14 अप्रैल (सोमवार): अंबेडकर जयंती
  • 18 अप्रैल (शुक्रवार): गुड फ्राइडे
  • 1 मई (गुरुवार): महाराष्ट्र दिवस
  • 15 अगस्त (शुक्रवार): स्वतंत्रता दिवस
  • 27 अगस्त (बुधवार): गणेश चतुर्थी
  • 2 अक्टूबर (गुरुवार): गांधी जयंती
  • 21 अक्टूबर (मंगलवार): दिवाली-लक्ष्मी पूजन
  • 22 अक्टूबर (बुधवार): दिवाली-बलिप्रतिपदा
  • 5 नवंबर (बुधवार): गुरुनानक देव जयंती
  • 25 दिसंबर (गुरुवार): क्रिसमस

1 घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग

दिवाली के मौके पर शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग होती है। इसके लिए मार्केट एक घंटा खुलता है। वैसे तो 21 अक्टूबर को दिवाली (लक्ष्मी पूजन) के मौके पर बाजार में छुट्टी है, लेकिन 1 घंटे की खास ट्रेडिंग के लिए BSE और NSE खुलेंगे। इसके समय की जानकारी एक्सचेंज कुछ दिन पहले ही जारी करते हैं।

ये भी पढ़ें – 2025 में शुरू करें यह Food Business, लागत कम, प्रॉफिट ज्यादा

ये भी पढ़ें – 2025 में पैसों के साथ मजबूत होगा रिश्ता, अगर इन Tips पर करेंगे अमल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो