whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Stock Market में आज इन 5 शेयरों की रहेगी चर्चा, भरपूर एक्शन की पूरी संभावना

Stocks to Focus: शेयर बाजार के लिए आज सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन है और आज कुछ कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है।
07:33 AM Jan 10, 2025 IST | News24 हिंदी
stock market में आज इन 5 शेयरों की रहेगी चर्चा  भरपूर एक्शन की पूरी संभावना
stocks market

Stock Market Update: शेयर बाजार में कल लाली छाई रही। BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी में कारोबार की शुरुआत से ही नरमी देखने को मिली, जिससे बाजार अंत तक बाहर नहीं निकल पाया। आज शेयर बाजार के लिए सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन है और आज कुछ कंपनियों के शेयरों में एक्शन नजर आ सकता है।

Advertisement

Tata Consultancy Services

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर 2024 के बीच कंपनी को 12,380 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 12% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। TCS ने दिसंबर में समाप्त तिमाही में डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड का भी ऐलान किया है। इसका असर आज कंपनी के शेयरों पर नजर आ सकता है। कल TCS का शेयर करीब डेढ़ फीसदी लुढ़ककर 4,044 रुपये पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें - Harsh Goenka ने गिनाए Freebies के नुकसान, 5 पॉइंट में समझाई अपनी बात

Advertisement

Adani Total Gas

अदाणी टोटल गैस लिमिटेड ने कल बताया कि उसे नोडल एजेंसी गेल (इंडिया) लिमिटेड से उसके एडमिनिस्टर्ड प्राइस मैकेनिज्म (APM) गैस आवंटन में 20% की बढ़ोतरी की सूचना मिली है, जो 16 जनवरी से प्रभावी होगी। इस खबर का असर कंपनी के शेयर पर देखने को मिल सकता है। कल के गिरावट वाले बाजार में यह 684.45 रुपये पर बंद हुआ था।

Advertisement

यह भी पढ़ें – दूसरों की लापरवाही से अब खराब नहीं होगा आपका Credit Score, RBI ने कर दी है पूरी व्यवस्था

IREDA Ltd

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एंजेसी यानी IREDA ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 425 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले की सामान तिमाही में 336 करोड़ था। इसी के साथ कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) साल-दर-साल 448 करोड़ रुपये से बढ़कर 622 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। IREDA के शेयर कल 3.42% के नुकसान के साथ 215.75 रुपये पर बंद हुए थे।

Polyplex Corp Ltd

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि वह BOPET मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए 558 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी का शेयर गुरुवार को 3.44% की गिरावट के साथ 1,356.20 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, बीते एक साल में इसमें 21.19% की तेजी देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें - निवेशकों की सुरक्षा के लिए SEBI ने उठाया बड़ा कदम, जानें क्या है नए सर्कुलर में?

Indian Overseas Bank

इस सरकारी बैंक ने एसेट क्वालिटी सुधारने के लिए उठाया बड़ा कदम है। इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने गुरुवार को बताया कि उसने 46 नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) अकाउंट की सेल के लिए एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनियों (ARCs) से एक्सप्रेशंस ऑफ इंटरेस्ट (EOI) आमंत्रित किए हैं। बैंक के शेयर कल लाल निशान पर 49.92 रुपये पर बंद हुए।

यह भी पढ़ें - Mutual Fund SIP ने कैसे फीकी की दूसरे निवेश विकल्पों की चमक, ये रहा पूरा लेखाजोखा

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो