whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Stock Market में आज इन 5 शेयरों में दिखेगा एक्शन, वजह भी जान लीजिये

Stocks In Focus: शेयर बाजार में आज कुछ कंपनियों के शेयरों में एक्शन दिखाई दे सकता है। इसकी वजह है इन कंपनियों की कारोबारी गतिविधियों को लेकर सामने आईं बड़ी खबरें।
07:46 AM Dec 23, 2024 IST | News24 हिंदी
stock market में आज इन 5 शेयरों में दिखेगा एक्शन  वजह भी जान लीजिये

Stock Market News: शेयर बाजार के लिए पिछला पूरा सप्ताह बुरा सपना साबित हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी लगातार डुबकी लगाते रहे। आज से एक नए हफ्ते की शुरुआत हो रही है और निवेशकों को उम्मीद है कि मार्केट उन्हें खुश होने का मौका देगा। इस बीच, कुछ कंपनियों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है, जिसका उनके स्टॉक्स की चाल पर कुछ न कुछ असर देखने को जरूर मिल सकता है।

Advertisement

Indus Towers

मोबाइल टावर कंपनी इंडस टावर्स के शेयर होल्डिंग पैटर्न में बड़ा बदलाव हुआ है। कंपनी ने बताया है कि वोडाफोन ग्रुप PLC के शेयरहोल्डर्स ने सामूहिक रूप से इंडस टावर्स में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। कंपनी के शेयर पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 335.20 रुपये पर बंद हुए थे। लेकिन इस साल अब तक ये शेयर 65.33% का शानदार रिटर्न दे चुका है।

यह भी पढ़ें - Gold की चमक के आगे इस साल फीका रहा Stock Market, जानते हैं कितना मिला रिटर्न?

Advertisement

PTC Industries

इस कंपनी ने UK बेस्ड ट्रैक प्रिसिजन सॉल्यूशंस (TSPL) में 100% शेयरहोल्डिंग का अधिग्रहण पूरा करने की जानकारी दी है। TSPL एयरोस्पेस, डिफेंस और पावर जनरेशन सेक्टर से जुड़ी कंपनी है। इसके साथ आने से PTC का पोर्टफोलियो मजबूत हुआ है। कंपनी के शेयरों की बात करें तो 11,507 रुपये के भाव पर मिल रहा ये शेयर 2024 में अब तक निवेशकों को 74.34% का रिटर्न दे चुका है।

Advertisement

Larsen and Toubro

L&T ने रक्षा मंत्रालय के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किये हैं। जानकारी के अनुसार, यह कॉन्ट्रैक्ट आर्टिलरी गन की खरीद से जुड़ा है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। 3,629 रुपये कीमत वाला ये शेयर इस साल अब तक महज 2.94% का ही रिटर्न अपने निवेशकों को दे पाया है।

GMM Pfaudler

GMM की सब्सिडियरी Pfaudler Gmbh जर्मनी ने एक लिमिटेड लाइबिलिटी कंपनी में 51% हिस्सेदारी खरीदने के लिए एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत उसकी योजना पोलैंड में इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को स्थापित करने की है। इस खबर का असर आज कंपनी के स्टॉक पर नजर आ सकता है। कंपनी के शेयर पिछले कारोबारी दिन 3% से अधिक के नुकसान के साथ 1,209 रुपये पर बंद हुए थे।

Sterling and Wilson Renewable Energy

स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी को गुजरात में 1200 करोड़ रुपये के सोलर प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ इंटेट (LoI) मिला है। कंपनी ने यह जानकारी सन्डे को दी है, लिहाजा आज कंपनी के शेयरों पर इसका असर दिखाई दे सकता है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर करीब 5 प्रतिशत की बड़ी गिरावट से गुजरे थे। 444 रुपये के भाव पर मिल रहा शेयर इस साल अब तक 0.34% की गिरावट देख चुका है।

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो