whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Stock Market में आज इन 5 शेयरों पर रखें नजर, उछाल के हैं आसार!

Stocks in News: शेयर बाजार के लिए पिछला सप्ताह उतार-चढ़ाव वाला रहा। आज से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है और आज कुछ कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है।
07:32 AM Dec 30, 2024 IST | News24 हिंदी
stock market में आज इन 5 शेयरों पर रखें नजर  उछाल के हैं आसार

Stock Market News: पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार ग्रीन लाइन पर बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में उछाल देखने को मिला। आज भी कुछ शेयरों में उछाल की संभावना बन रही है, वजह है उनकी कंपनियों को लेकर सामने आईं बड़ी खबरें।

Advertisement

Vodafone Idea

इस लिस्ट में पहला नाम है टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया का। वोडाफोन ग्रुप ने बताया है कि उसने वोडा-आइडिया के शेयरों के बदले लिए गए 11650 करोड़ रुपये के बकाया को चुका दिया है। कर्ज चुकाने की इस खबर का कुछ न कुछ एक्शन आज कंपनी के शेयरों पर देखने को मिल सकता है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर नुकसान के साथ 7.49 रुपये पर बंद हुए थे।

यह भी पढ़ें - 2025 में पैसों के साथ मजबूत होगा रिश्ता, अगर इन Tips पर करेंगे अमल

Advertisement

IL&FS Engineering and Constructin

इस कंपनी ने नए ऑर्डर की जानकारी दी है। उसने बताया है कि भुवनेश्वर मेट्रो के फेस 1 के लिए उसे 303 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। IL&FS को यह ऑर्डर Ceigall India के जरिये मिला है। कंपनी के शुक्रवार को करीब पांच प्रतिशत उछाल के साथ 41 रुपये पर बंद हुए थे। इस साल अब तक ये शेयर 29.34% का रिटर्न दे चुका है।

Advertisement

Mahindra And Mahindra

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक नई स्टेप डाउन सब्सिडियरी के गठन की जानकारी दी है। कंपनी की यह सब्सिडियरी रीन्यूएबल एनर्जी में काम करेगी। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन महिंद्रा के शेयर बढ़त के साथ 3,042 रुपये पर बंद हुए थे। इस साल अब तक इसके रिटर्न की बात करें, तो यह आंकड़ा 78.59% रहा है।

Shakti Pumps

शक्ति पम्पस के बोर्ड की बैठक 7 जनवरी 2025 को होने जा रही है, जिसमें फंड जुटाने पर फैसला लिया जाएगा। कंपनी की इस जानकारी का असर उसके शेयरों पर देखने को मिल सकता है। फिलहाल यह 1,069 रुपये के भाव पर उपलब्ध है और इस साल अब तक अपने निवेशकों को 523.14% का शानदार रिटर्न दे चुका है।

Kothari Products

कोठारी प्रोडक्ट्स ने बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी ने पिछले सप्ताह बाजार बंद होने के बाद बताया कि वह निवेशकों को एक शेयर के बदले एक बोनस शेयर देगी। कंपनी के शेयर शुक्रवार को करीब 7 प्रतिशत की शानदार बढ़त के साथ 196.99 रुपये पर बंद हुए थे। इस साल अब तक ये शेयर 55.54% का रिटर्न दे चुका है।

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो