whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Stock Market: इन कंपनियों ने सुनाईं बड़ी खबरें, आज शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Focus: शेयर बाजार में लिस्टेड कुछ कंपनियों ने अपनी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबरें सुनाई हैं, जिनका असर आज उनके शेयरों पर दिखाई दे सकता है।
07:52 AM Jan 09, 2025 IST | News24 हिंदी
stock market  इन कंपनियों ने सुनाईं बड़ी खबरें  आज शेयरों पर रखें नजर

Stock Market Update: शेयर बाजार में कल लाली छाई रही। कहने का मतलब है कि BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी दोनों गिरावट के साथ बंद हुए। आज भी बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। हालांकि, कुछ शेयरों में एक्शन की संभावना है, क्योंकि उनकी कंपनियों ने बड़ी खबरें सुनाई हैं।

Advertisement

Tata Motors

टाटा मोटर्स ने अपनी Jaguar Land Rover के तीसरी तिमाही में बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। JLR की होलसेल बिक्री में 3% का इजाफा हुआ है, जबकि रिटेल बिक्री में 3% की गिरावट आई है। कंपनी का कहना है कि Q3 में JLR की होलसेल बिक्री 1.04 लाख यूनिट तक पहुंची, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 3% अधिक है। टाटा मोटर्स के शेयर कल उछाल के साथ 795.50 रुपये पर बंद हुए थे।

यह भी पढ़ें - Varun Dhawan: 87 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदने वाले ‘Baby John’ ने और कहां लगाया है पैसा?

Advertisement

Mahindra & Mahindra

महिंद्रा ने अपनी दो इलेक्ट्रिक SUV BE 6 और XEV 9e को लेकर बड़ी जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि इलेक्ट्रिक SUV की बुकिंग 14 फरवरी से शुरू हो जाएगी। हालांकि, इस तारीख से केवल महिंद्रा XEV 9e और महिंद्रा BE 6 इलेक्ट्रिक SUV का टॉप-स्पेक वैरिएंट ही बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा। कल महिंद्रा के शेयर गिरावट के साथ 3,093 रुपये पर बंद हुए थे।

Advertisement

Borosil Renewables

सोलर ग्लास निर्माता कंपनी बोरोसिल रीन्यूएबल्स ने क्षमता विस्तार का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया है कि वो अपनी सोलर ग्लास निर्माण की क्षमता को 50% बढ़ाने जा रही है। बोरोसिल रीन्यूएबल्स ने यह जानकारी कल बाजार बंद होने के बाद दी, लिहाजा आज इसका असर उसके शेयरों पर नजर आ सकता है। बुधवार को इस स्टॉक में 5% की उछाल आई और यह 574.40 रुपये पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें – बिजनेस की पिच पर भी बड़े शॉट लगा रहे Dhoni, इस कंपनी में बढ़ाया निवेश

Container Corporation

कल बाजार बंद होने के बाद कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने बताया कि उसके बोर्ड की बैठक 30 जनवरी को होनी है, जिसमें तीसरे अंतरिम डिविडेंड पर ऐलान हो सकता है। कंपनी के शेयर कल उछाल के साथ 755 रुपये पर बंद हुए थे।

P N Gadgil Jewellers

कंपनी ने अपने तिमाही बिजनेस अपडेट जारी कर दिए हैं। इस दौरान कंपनी की रिटेल सेगमेंट में रेवेव्यू ग्रोथ 42% रही है। कंपनी ने बताया है कि चौथी तिमाही में उसकी 3 नए स्टोर खोलने की योजना है। कल P N Gadgil के शेयर गिरावट के साथ 673.15 रुपये पर बंद हुए थे।

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

यह भी पढ़ें – टैक्स-छूट और बेहतर रिटर्न की है चाहत? ELSS बन सकता है बेस्ट इन्वेस्टमेंट ऑप्शन

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो