whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

नजरें गड़ाए रखें, आज इन Stocks में देखने को मिल सकता है एक्शन

Stocks in News: शेयर बाजार में कोई शेयर कैसा परफॉर्म करेगा, यह कई कारकों पर निर्भर करता है। इसमें से एक यह भी है कि कंपनी की आर्थिक गतिविधियों को लेकर कैसी खबरें सामने आ रही हैं। अगर खबरें अच्छी हैं तो उसके शेयरों में उछाल की संभावना भी बढ़ जाती है।
08:07 AM Dec 05, 2024 IST | News24 हिंदी
नजरें गड़ाए रखें  आज इन stocks में देखने को मिल सकता है एक्शन

Stocks in News: शेयर बाजार में कल भी हरियाली छाई रही। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों उछाल के साथ बंद हुए। बाजार के लिए यह हफ्ता अब तक अच्छा रहा है। आज मार्केट की चाल कैसी रहेगी सटीक तौर पर कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन कुछ शेयरों में एक्शन ज़रूर देखने को मिल सकती है, इसकी वजह है संबंधित कंपनियों को लेकर सामने आईं खबरें। आइये उन शेयरों के बारे में जानते हैं।

Advertisement

Sky Gold Limited

गोल्ड मार्केट से जुड़ी कंपनी स्काई गोल्ड लिमिटेड के शेयर निवेशकों के चेहरे पर खुशी की वजह रहे हैं। यह शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है। अब कंपनी अपने शेयरधारकों को 9:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने जा रही है। यानी कंपनी के शेयरधारकों को हर एक शेयर के बदले 9 अतिरिक्त शेयर मिलेंगे। बोनस शेयर के लिए कंपनी ने 16 दिसंबर की रिकॉर्ड डेट तय की है। 2022 के बाद से दूसरा मौका है जब Sky Gold ने बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी के शेयर कल पांच प्रतिशत की छलांग के साथ 4,203.30 रुपए पर बंद हुए थे।

यह भी पढ़ें - प्रॉफिट से है प्यार, तो इन 5 Banking Stocks से न करें इंकार

Indraprastha Gas Limited

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के शेयर आज फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, कंपनी जल्द ही बोनस शेयर का ऐलान कर सकती है। कंपनी के बोर्ड की बैठक 10 दिसंबर को होनी है, जिसमें इस प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। यह पहली बार होगा जब 25,242 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली कंपनी बोनस शेयर जारी करेगी। कंपनी के शेयर कल गिरावट के साथ 360.20 रुपये पर बंद हुए थे। हालांकि, बीते पांच दिनों में यह 11.66% चढ़ा भी है।

Advertisement

Bharat Forge

भारत फोर्ज ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) को मंजूरी दे दी है। कल हुई कंपनी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। भारत फोर्ज एक मल्टीनेशनल कंपनी है जो कई सेक्टर्स में काम करती है। कंपनी के शेयर कल दो प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 1,379 रुपये पर बंद हुए थे। ये शेयर इस साल अब तक अपने निवेशकों को 10.54% का रिटर्न दे चुका है। QIP के ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है।

Advertisement

Lancer Container Lines

शिपिंग कारोबारी से जुड़ी इस कंपनी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। Lancer ने महासागर यात्रा शिपिंग लाइन के साथ एक समझौता किया है। यह डील जहाजों को किराए पर देने और उनके संचालन में सहयोग से जुड़ी है। कल कंपनी के शेयर करीब तीन प्रतिशत की मजबूती के साथ 36.69 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में ही इस शेयर ने शानदार 14.58% का रिटर्न दिया है।

Torrent Pharmaceuticals

टोरेंट फार्मा ने भी एक दूसरी दवा कंपनी के साथ करार किया है। जानकारी के अनुसार, टोरेंट ने Boehringer Ingelheim के साथ 3 एंटी डायबिटिक ब्रांड्स के अधिग्रहण के लिए डील की है। इसका कंपनी के शेयरों पर कुछ न कुछ प्रभाव देखने को मिल सकता है। टोरेंट के शेयर कल भले ही नुकसान के साथ 3,340.35 रुपये पर बंद हुए हों, लेकिन पिछले 5 कारोबारी दिनों से इसमें हरियाली छाई है। इस साल अब तक इसने 45.47% का रिटर्न दिया है।

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो