whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

इस हफ्ते बिजी रहेगा बाजार, 4 नए IPO आएंगे, 6 की होगी लिस्टिंग

Stock Market Update: यदि आप हाल में आए आईपीओ पर दांव लगाने से चूक गए, तो निराश होने की जरूरत नहीं है। इस सप्ताह ही चार आईपीओ आने वाले हैं।
12:54 PM Dec 30, 2024 IST | News24 हिंदी
इस हफ्ते बिजी रहेगा बाजार  4 नए ipo आएंगे  6 की होगी लिस्टिंग

Upcoming IPOs: शेयर बाजार के लिए यह सप्ताह काफी बिजी रहने वाला है। इस हफ्ते 4 नए आईपीओ (Initial Public Offering) आ रहे हैं और छह की लिस्टिंग होनी है। साल 2024 आईपीओ के लिहाज से काफी अच्छा गया है। अब तक कुल 335 कंपनियों ने अपने IPO लॉन्च किए, जिनमें 93 मेनबोर्ड कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों ने IPO के माध्यम से 1.72 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं।

Advertisement

इस सप्ताह आएंगे ये IPO

1. Indo Farm Equipment

मेन बोर्ड का यह आईपीओ 31 दिसंबर को खुलेगा और 2 जनवरी को बंद होगा। कंपनी की योजना आईपीओ के जरिये 260 करोड़ जुटाने की है। IPO के तहत 185 करोड़ के फ्रेश इश्यू जारी होंगे और 75 करोड़ के शेयरों की बिक्री ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिये होगी। कंपनी ने प्राइस बैंड 2।04-215 प्रति शेयर रखा है।

2. Technichem Organics

SME यानी स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज सेगमेंट के तहत आने वाला इस कंपनी का आईपीओ 31 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 2 जनवरी 2025 को बंद होगा। 25.25 करोड़ रुपये के इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 52-55 प्रति शेयर है।

Advertisement

3. Leo Dry Fruits and Spices Trading

लियो ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेज ट्रेडिंग के आईपीओ में आप 1 जनवरी से 3 जनवरी तक बोली लगा सकते हैं। 25.1 करोड़ के इस इश्यू के लिए कंपनी ने 51-52 प्रति शेयर का प्राइस बैंड निर्धारित किया है।

Advertisement

4. Fabtech Technologies Cleanrooms

प्री-इंजीनियर्ड और प्री-फैब्रिकेटेड मॉड्यूलर पैनल बनाने वाली कंपनी फैबटेक टेक्नोलॉजीज क्लीनरूम का आईपीओ 3 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और 7 जनवरी को बंद हो जाएगा। 32.64 लाख शेयरों वाले इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड की घोषणा अभी नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें - 2025 में कौन से Defence Stocks करा सकते हैं कमाई? ये रही पूरी लिस्ट

इस वीक बंद होने वाले IPO

इस सप्ताह पहले से खुले दो आईपीओ बंद हो रहे हैं। Anya Polytech & Fertilizers का आईपीओ 30 दिसंबर को बंद हो जाएगा। यह IPO अब तक 26.22 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। इसी तरह, Citichem India का 12.6 करोड़ रुपये का आईपीओ 31 दिसंबर को बंद होगा। इसे अब तक 25.89 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है।

इनकी होनी है लिस्टिंग

इस सप्ताह कुल छह कंपनियां स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने वाली हैं। 30 दिसंबर को मेनबोर्ड सेगमेंट से Ventive Hospitality, Senores Pharmaceuticals, Carraro India और 31 दिसंबर को Unimech Aerospace की लिस्टिंग होगी। इसी तरह, अन्या पॉलीटेक एंड फर्टिलाइजर्स की लिस्टिंग 2 जनवरी और सिटीकेम इंडिया की 3 जनवरी को होगी।

ये भी पढ़ें - 2025 में शुरू करें यह Food Business, लागत कम, प्रॉफिट ज्यादा

ये भी पढ़ें - 2025 में पैसों के साथ मजबूत होगा रिश्ता, अगर इन Tips पर करेंगे अमल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो